हम अपनी तरफ़ से मगर आपका कोई भरोसा नहीं है के बोल (Lyrics) - Ansh

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  7 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Ansh" से है।

  • इस गाने के बोल Sameer ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

हम अपनी तरफ़ से तुम्हें चाहते हैं

मगर आपका कोई भरोसा नहीं है
हम अपनी तरफ़ से ॥।

निगाहों में अपनी मोहब्बत भरी है
मगर आपका कोई ॥।

मोहब्बत तो होती है दोनों तरफ़ से
मगर ऐसा लगता है हमीं तुमको चाहें
ये चाहत तो होती है दोनों तरफ़ से
बतायें तुम्हें तो ये कैसे बतायें
दिल्-ओ-जां से तुमको हम चाहते हैं
मगर आपका कोई ॥।

निगाहों में अपनी मोहब्बत भरी है
मगर ज़िंदगी का भरोसा नहीं है

लगाए कोई कैसे यादों पे पहरा
तुम्हें भूल के भी ना हम भूल पाये
यही कह रही है सनम बेखयाली
के हम काश तुमको गले से लगायें
दुआओं में हम तो तुम्हें मांगते हैं
मगर आपका कोई ॥।

हम अपनी तरफ़ से तुम्हें चाहते हैं
मगर आप ही का भरोसा नहीं है

0



  0