गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Aazmaaish" से है।
इस गाने के बोल Anand Bakshi ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
यार मत जा यार मत जा
यार मत जा के मेरी बात अभी बाकी है
तेरे वादे की मुलाक़ात अभी बाकी है
यार मत जा के मेरी ॥।
तेरा वादा था कि मैं शाम को आ जाऊंगी
रात भर ठहरुंगी सुबह को चली जाऊंगी
सुबह हो जाने दो ओ ओ ओ
सुबह हो जाने दो ये रात अभी बाकी है
तेरे वादे की मुलाक़ात ॥।
तेरे वादे की मुलाक़ात भी हो जाएगी
जो तेरे दिल में है वो बात भी हो जाएगी
ज़िंदगी भर का सनम हो हो हो
ज़िंदगी भर का सनम साथ अभी बाकी है
तेरे वादे की मुलाक़ात ॥।
तुमको जाना है चली जाना मगर ठहरो तो
झूम लूं नाच लूं गा लूं मैं अगर ठहरो तो
मेरे अरमानों की
मेरे अरमानों की बारात अभी बाकी है
तेरे वादे की मुलाक़ात ॥।