गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Aao Pyar Karen" से है।
इस गाने के बोल Rajinder Krishan ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
मेरी दास्ताँ मुझे ही मेरा दिल सुना के रोए
कभी रो के मुस्कराए कभी मुस्करा के रोए
मेरी दास्ताँ मुझे ॥।
मिले ग़म से अपने फ़ुरसत तो मैं हाल पूछूँ उनका
शब्-ए-ग़म से कोई कह दे कहीं और जा के रोए
मेरी दास्ताँ मुझे ॥।
हमें वास्ता तड़प से हमें काम आँसुओं से
तुझे याद करके रोए या तुझे भुला के रोए
मेरी दास्ताँ मुझे ॥।
वो जो आजमा रहे थे मेरी बेक़रारियों को
मेरे साथ्-साथ वो भी मुझे आजमा के रोए
मेरी दास्ताँ मुझे ॥।