मुझको देखोगे जहाँ तक मुझको पाओगे वहाँ तक के बोल (Lyrics) - राम तेरी गंगा मैली

profile
Arjit Kasera
Mar 19, 2019   •  96 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "राम तेरी गंगा मैली" से है।

  • इस फ़िल्म में राजीव कपूर, मंदाकिनी ने अभिनय किया है।

  • इस फ़िल्म के संगीतकार रवींद्र जैन हैं।

  • इस गाने के बोल रवींद्र जैन ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

मुझको देखोगे जहाँ तक

मुझको पाओगे वहाँ तक
रास्तों से कारवाँ तक
इस ज़मीं से आसमाँ तक
मैं ही मैं हूँ, मैं ही मैं हूँ
दूसरा कोई नहीं
मुझको देखोगे जहाँ तक
मुझको पाओगे वहाँ तक
रास्तों से कारवाँ तक
इस ज़मीं से आसमाँ तक
हो मैं ही मैं हूँ, मैं ही मैं हूँ
दूसरा कोई नहीं
तेरी मुहब्बत ने रखा है मेरे सर पर ताज -2
इस धरती पर तेरा-मेरा मिलन हुआ है आज
मिल गया सब कुछ मुझे लब पर दुआ कोई नहीं
हो मैं ही मैं हूँ, मैं ही मैं हूँ
दूसरा कोई नहीं
मुझको देखोगे जहाँ तक
मुझको पाओगे वहाँ तक
रास्तों से कारवाँ तक
इस ज़मीं से आसमाँ तक
मैं ही मैं हूँ, मैं ही मैं हूँ
दूसरा कोई नहीं
तू जो चला है डाल के मेरे हाथ में अपना हाथ -2
सारी फ़ज़ायें चारों दिशायें अब हैं मेरे साथ
मुझ तलक आये न जो वो रास्ता कोई नहीं
हो मैं ही मैं हूँ, मैं ही मैं हूँ
दूसरा कोई नहीं
मुझको देखोगे जहाँ तक
मुझको पाओगे वहाँ तक
रास्तों से कारवाँ तक
इस ज़मीं से आसमाँ तक
मैं ही मैं हूँ हो मैं ही मैं हूँ
दूसरा कोई नहीं

0



  0