तुझे कसम है रुकना नहीं आओ मिल के आगाज़ करें के बोल (Lyrics) - Aaghaaz

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  8 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Aaghaaz" से है।

  • इस गाने के बोल Sameer ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

तुझे कसम है रुकना नहीं

किसी के आगे झुकना नहीं
जो कल करना है आज करें
ये जंग अगर लड़नी है तो आओ मिल के आगाज़ करें
आगाज़ करें आगाज़ करें आओ मिल के आगाज़ करें
आगाज़्

खामोश ज़ुबां बोझल आँखें
मुश्किल में जां सहमी साँसें
सारे चेहरे हैं डरे डरे
ज़िंदा हैं लेकिन मरे मरे
ऐसे गहरे सन्नाटे में
ऊँची अपनी आवाज़ करें
वो कौन है जो आगाज़ करे
आओ मिल के आगाज़ ॥।

जो भीड़ में तन्हा चलता है
सबसे आगे वो निकलता है
जो कड़ी धूप में जलता है
वो ठंडी छाँव में पलता है
जो होता सच्चा अभिमानी
वो देता है हर क़ुरबानी
ये दुनिया उस पे नाज़ करे
जो बढ़कर आगे आगाज़ करे
आओ मिल के आगाज़ ॥।

एक अकेली मौज समंदर से कैसे टकराएगी
चट्टानों से टकरा के आँधी वापस आ जाएगी
हम मिल के साथ चलेंगे तो सैलाब नया इक लाएंगे
इस आसमां को झुकाएंगे
इक साथ चलो परवाज़ करें
आओ मिल के आगाज़ ॥।

0



  0