ओरी गोरी चलो री तेरा झुमका जब डोले हिंडारू पिंडारू के बोल (Lyrics) - Aap Mujhe Achche Lagne Lage

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  32 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Aap Mujhe Achche Lagne Lage" से है।

  • इस गाने के बोल Dev Kohli ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

ओरी गोरी चलो री चोरी चोरी मिलन रुत आई रे

कैसी बाँधी ये नैनों की डोरी बजी शहनाई रे
ओरी गोरी ॥।

होंठों पे मुस्कान अपने सजाएँ
प्रेम की गंगा में हम बहतें जाएँ
बरसे गगन से अमृत के धारे
ऐसे में क्यूँ हम प्यासे रह जाएँ
तूने कैसा इशारा किया रे
मैं खिंची चली आई रे
ओरी गोरी ॥।

ओ तेरा झुमका जब डोले दिल खाए हिचकौले
हाय तेरा झुमका ॥।

अब तेरे हाथ में मेरे दिल की डोर है
इसे तोड़ना नहीं बड़ा तुझमें ज़ोर है
हाय तेरा झुमका ॥।

ये पैरों में बाँधीं हैं क्यूँ बिजलियाँ
मार डालेंगी तौबा तेरी शोखियाँ
खुशी का समा है थिरकने भी दो
तुम्हें हम नचा देंगे कुछ ना कहो
गरबे की रात है क्या तेरी बात है
मैं तेरे साथ हूँ तू मेरे साथ है
हाय तेरा झुमका ॥।

हे हिंडारू पिंडारू तेरी चलती कमर है लट्टू
बाँधूँ इसपे नज़र का बट्टू
हिल गई धरती यारा मार नहीं झटके
अरे हिंडारू पिंडारू ॥।

एक दो तीन चार्
चार को मारूँ टनटना
तू पागल सबको मत बना
जवाब नहीं तेरा गोरिये
हिंडारू पिंडारू ॥।

0



  0