अल्लाह् ओ अकबर बनाए जा बिगाड़े जा के बोल (Lyrics) - Alibaba & Forty Theives/ Alibaba & 40 Theives

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  5 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Alibaba & Forty Theives/ Alibaba & 40 Theives" से है।

  • इस गाने के बोल Asad Bhopali ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

अल्लाह्-ओ-अकबर -२

बनाए जा बिगाड़े जा बिगाड़े जा बनाए जा
कि हम तेरे चिराग़ हैं जलाए जा बुझाए जा -२

हर क़दम पे साथ हैं अँधेरे भी उजाले भी
कैसी तेरे शान है गिराए भी संभाले भी
जो ना कभी देखे वो तमाशे तू दिखाए जा
कि हम तेरे चिराग़ ॥।

सर पे साया मौत का है और हमको जीना है
अपने हाथों अपने ही दिल के ज़ख़्म सीना है
जो तुझे मंज़ूर है वो काम तू कराए जा
कि हम तेरे चिराग़ ॥।

माना ये सब खेल है क़िस्मत की लकीरों का
फिर भी तेरे हाथ है फ़ैसला तक़दीरों का
दुनिया की तक़दीरों को जगाए जा सुलाए जा
कि हम तेरे चिराग़ ॥।

0



  0