Name(s)
Jamna
नाम
जमना
अर्थ
बीज में से छोटा कोमल डंठल निकलना जिसमें से नये पत्ते निकलते हैं
सुंदर या अच्छा लगना
उत्तर भारत की एक नदी
तरल पदार्थ का ठोस या गाढ़ा हो जाना
विचारों या स्वभाव में समानता होने के कारण मेल या निर्वाह होना
महफ़िल आदि के काम का आनंदपूर्वक और अच्छी तरह से सम्पन्न होना
एक स्थान पर ऐसे स्थिर होकर रहना कि जल्दी उठने या चलने का ध्यान ही न रहे
एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ पर दृढ़तापूर्वक बैठ जाना
किसी एक जगह पर इकट्ठा होना
काम का अच्छी तरह चलने योग्य होना
सौदा आदि का तय हो जाना या बात पक्की होना
बार-बार करते रहने से किसी काम या बात का पूरा अभ्यास होना
(अच्छी तरह से) स्थिर होना या एक स्थिति में होना
लिंग
लड़का
धर्म
हिन्दू
राशि
मकर
जमना का मतलब
आइये जमना नाम रखने के प्रभाव को गहरायी से समझते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम जमना रखने की सोच रहें हैं तो पहले उसका मतलब जान लेना जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्यूंकि जमना नाम रखने से आपका बच्चा भी इस नाम के मतलब की तरह व्यव्हार करने लगता है और वो गुण लेता है जो इसके अर्थ में यानि की बीज में से छोटा कोमल डंठल निकलना जिसमें से नये पत्ते निकलते हैं, सुंदर या अच्छा लगना, उत्तर भारत की एक नदी, तरल पदार्थ का ठोस या गाढ़ा हो जाना, विचारों या स्वभाव में समानता होने के कारण मेल या निर्वाह होना, महफ़िल आदि के काम का आनंदपूर्वक और अच्छी तरह से सम्पन्न होना, एक स्थान पर ऐसे स्थिर होकर रहना कि जल्दी उठने या चलने का ध्यान ही न रहे, एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ पर दृढ़तापूर्वक बैठ जाना, किसी एक जगह पर इकट्ठा होना, काम का अच्छी तरह चलने योग्य होना, सौदा आदि का तय हो जाना या बात पक्की होना, बार-बार करते रहने से किसी काम या बात का पूरा अभ्यास होना, (अच्छी तरह से) स्थिर होना या एक स्थिति में होना में समाहित होता है।
मकर राशि के हिसाब से जमना की प्रकृति
मकर राशि का स्वामी शनि होता है, जो धैर्य तथा अनुशासन का प्रतीक है, अतः इस राशि वालों की भावनाएं गहरी होती हैं। ये डूबकर काम करते हैं। इन्हें कष्ट सहन करना तथा दृढ़ता से जमे रहना आता है। मकर राशि वाले स्वाभिमानी होते हैं तथा दूसरों के सामने हाथ फैलाना घृणास्पद कार्य मानते हैं। ऋण से दूर रहने का यथासंभव प्रयत्न करते रहते हैं। अपमान को सहन नहीं करते हैं तथा मिजाज से करारी होते हैं।
मकर राशि की प्रकृति के बारे में और जानें
मकर राशि के हिसाब से जमना की सेहत
मकर राशि वाले व्यक्ति वैसे तो बीमार अधिक नहीं पड़ते हैं, किन्तु यदि बीमार पड़ते हैं तो कुछ समय तक बीमार बने रहते हैं। इस राशि वाली स्त्रियों को गर्भपात, संधिवात व सिरदर्द का भय बना रहता है। ये अपने दिल की कमजोरी दूसरों को प्रतीत नहीं होने देते हैं। बाहरी हिम्मत या साहस बताने में चतुर होते हैं। विशेषतः बीमारी की हालत में काफी घबरा जाते हैं।
मकर राशि की सेहत के बारे में और जानें
मकर राशि के हिसाब से जमना की कैरियर प्रोफ़ाइल
मकर राशि वालों की ज्ञान-पिपासा हमेशा जागृत रहती है। इस कारण अध्ययन इनका प्रिय विषय होता है। मकर राशि वालों को मुख्यतः शास्त्र, वकालत, विज्ञान, कृषि, संगीत, प्रबंधन विषयों में शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। इसमें इन्हें शीघ्र लाभ प्राप्त होता है।
मकर राशि की कैरियर प्रोफ़ाइल के बारे में और जानें
मकर राशि के हिसाब से जमना के प्रेमव्यवहार
मकर राशि वाले जातकों की प्रेम-भावना प्रबल होती है। ये भूखे-प्यासे रह सकते हैं, परन्तु प्रेम के बिना नहीं जी सकते। ये प्रेम के क्षेत्र में प्रेमी से अधिक प्रेम को स्थान देते हैं। मकर राशि वाले लोगों को कुछ लोग उदासीन प्रकृति का मानते हैं, परन्तु प्रेम उन्हें पर्याप्त गतिशील बनाने वाली कुंजि है। ये लोग प्रेम को जीवन का अत्यन्त महत्वपूर्ण अंग मानते हैं।
मकर राशि के प्रेमव्यवहार के बारे में और जानें
मकर राशि के लिए भाग्यशाली दिन, भाग्यशाली संख्या, भाग्यशाली रंग, भाग्यशाली रत्न, सकारात्मक गुण, और नकारात्मक गुण के बारे में जानें
मकर राशि तथ्य