Bhavyansh Meaning In Hindi - भाव्यंश का मतलब

profile
Rohit Jain
Sep 25, 2019   •  809 views

Name(s)
Bhavyansh

नाम
भाव्यंश

अर्थ

  • बड़ा हिस्सा

लिंग
लड़का

धर्म
हिन्दू

राशि
धनु

भाव्यंश का मतलब
आइये भाव्यंश नाम रखने के प्रभाव को गहरायी से समझते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम भाव्यंश रखने की सोच रहें हैं तो पहले उसका मतलब जान लेना जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्यूंकि भाव्यंश नाम रखने से आपका बच्चा भी इस नाम के मतलब की तरह व्यव्हार करने लगता है और वो गुण लेता है जो इसके अर्थ में यानि की बड़ा हिस्सा में समाहित होता है।

धनु राशि के हिसाब से भाव्यंश की प्रकृति
धनु राशि वाले लोग बहुत आशावादी होते हैं और हमेशा चीजों के उज्जवल पक्ष को देखते हैं। वे कभी भी कठिनाइयों के आगे झुकते नहीं हैं पर इसका दूसरा पहलू यह है की वे कठोर होते हैं और अच्छे सुझाव भी अस्वीकार कर देते हैं। ऐसे लोग बेहद सक्रिय होते हैं और बाहरी गतिविधियाँ बहुत पसंद करते हैं, वे हर तरह के खेल और शारीरिक गतिविधियों में रुचि लेते हैं। वे दयालु और ईमानदारी होते हैं।
धनु राशि की प्रकृति के बारे में और जानें

धनु राशि के हिसाब से भाव्यंश की सेहत
ये ज्यादातर मजबूत होते हैं और अपने जीवन के प्रारंभिक भाग में विशेष रूप से शायद ही कभी किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना किया होता हैं, लेकिन ये अतिरिक्त या अधिक भोजन लेने की वजह से यकृत (लिवर - Liver) की समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं। इनके कूल्हे, जांघ, पेट और पैर भी अतिसंवेदनशील होते हैं। इन्हे बहुत ज्यादा पीने और गरिष्ठ आहार से बचना चाहिए। इन्हे अपनी जीवन शैली पर ध्यान रखने की जरूरत है ताकि ये उच्च रक्तचाप या लिवर की अधिक गंभीर विकारों से प्रभावित न हो सकें।
धनु राशि की सेहत के बारे में और जानें

धनु राशि के हिसाब से भाव्यंश की कैरियर प्रोफ़ाइल
धनु राशि वाले किसी विशेष भाषा को सीख कर अपना व्यवसाय कर सकते है, अच्छे लेखक होते है इसलिये लेखन कार्य में कैरियर बना सकते है। वे अच्छे समाजसेवक माने जाते है। धनु राशि वाले कैरियर के लिये गाइड का कार्य कर सकते है। वे निर्माण के काम में भी सफलता हासिल करते है। धनु राशि वाले काॅमर्स लाइन में भी कैरियर बना सकते है।
धनु राशि की कैरियर प्रोफ़ाइल के बारे में और जानें

धनु राशि के हिसाब से भाव्यंश के प्रेमव्यवहार
धनु राशि के जातक स्वभाव से अत्यधिक चंचल और मस्तमौला होते हैं। वे अपनी साथी के सामने अपनी महत्वकांक्षाओं और इच्छाओं को खुलकर सामने रखते हैं। इसलिए उन्हें एक ऐसे साथी की तलाश रहती है जो उन्हीं की तरह प्यार में जुनूनी हो। वे राह में मिलने वाले सभी संभावितों के साथ रिश्ता बनाते हैं और जो पसंद आता है उसे ही दिल में जगह देते हैं।
धनु राशि के प्रेमव्यवहार के बारे में और जानें

धनु राशि के लिए भाग्यशाली दिन, भाग्यशाली संख्या, भाग्यशाली रंग, भाग्यशाली रत्न, सकारात्मक गुण, और नकारात्मक गुण के बारे में जानें
धनु राशि तथ्य

0



  0