धनु कैरियर प्रोफ़ाइल

profile
Rajesh Joshi
Aug 24, 2019   •  348 views

आन्तरिक अचरजों से भरपूर धनुराशि के तहत पैदा हुए लोगों को अक्सर उत्सुक और मिलनसार लोगों के रूप में जाना जाता हैं |ये लोगों से मिलना, उनके साथ बातचीत करना और उनके साथ सामाजिक नेटवर्क का विस्तार करना चाहते हैं | ये हंसमुख व्यक्ति काम की गुणवत्ता और व्यक्तिगत संबंध दोनो को महत्व देते हैं | वास्तव में, आप अक्सर इन्हें एक उज्ज्वल मुस्कान के साथ अपने डेस्क या केबिनों की ओर जाते अपने सहयोगियों का अभिवादन करते देख सकते हैं | ये इनका कोई दिखावा नहीं है ये सही मायने में अपने आसपास खुशी का प्रसार करना चाहते हैं

हर एक मिनट का विवरण देखना इनके बस की बात नहीं हैं | अत: ऎसा काम जिसमें हर मिनट का विवरण दिया जाना हो ये असक्षम होते हैं ये पूरे काम को एक एक नजरिये से आंकते हैं और फ़िर क्या कार्रवाई करनी हैं इसकि योजना बनाते हैं |

भावुक और अपनी स्वयं की विचारधारा के विश्वासी, धनु राशि के जातक अपने सपनो को प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त काम करने से नहीं घबराते हैं | इसके अलावा, ये आनन्द के साथ काम करते हैं क्योंकि ये अपनी तीव्र बुद्धि और हास्य के साथ काम के माहौल को हल्का बनाए रखते हैं | कैसी भी मुश्किल आए धनु जातक कभी रास्ते के मध्य में छोड़ कर नहीं जाते हैं | जब पूरी टीम की हिम्मत जवाब दे गयी हो तो ये पूरे माहौल को ऊर्जा और उत्साह से भर देते हैं | दरअसल, ये अद्भुत टीम के खिलाड़ी होते हैं |

बेशक,ये रचनात्मक और बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं, लेकिन अपने अहंकार को नियंत्रित करना इनके लिए एक समस्या हैं |इनके विचार रोचक और रचनात्मक तो होते हैं पर यदि चीजें इनके अनुसार नहीं होती हैं इनका स्वभाव उग्र हो जाता हैं और ये अपना आपा खो देते हैं | इसके अलावा,इनके गैर जिम्मेदाराना और बेचैन स्वभाव के कारण इनके कार्यस्थल में एक नकारात्मक माहौल बन जाता है |इन्हे यह समझना होगा कि आवेगी निर्णय और नासमझ जोखिम उन्हें मुश्किल में डाल सकता हैं |

ये ऎसे क्षेत्र में कार्य करना पसंद करते हैं जिसमे इन्हे यात्रा करने को मिले और अपना ज्ञान साझा करने को मिले | इसलिए, यह आश्चर्य की बात नहीं होगी है कि धनु जातक अच्छे यात्रा लेखक, प्रेरक वक्ता , यात्रा गाइड, ट्रैवल एजेंट आदि बन सकते हैं | चूंकि इनके पास अंर्तज्ञान होता हैं और ये जानते हैं कि कैसे दूसरों को अच्छा महसूस करा सकते हैं | जब ये किसी कारणवश कार्य करते हैं तो ये असाधारण प्रदर्शन करते हैं |अत: ये प्रभावशाली राजनेता, मानव संसाधन प्रबंधक, एनजीओ कार्यकर्ता, शिक्षक, दार्शनिक, कार्यकर्ता, चिकित्सक, डॉक्टर आदि हो सकते हैं |

0



  0