कारगिल विजय दिवस

profile
Pramod Pandey
Sep 05, 2019   •  0 views

कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को कारगिल युद्ध मे शहीद हुये सैनिको के सम्मान में मनाया जाता है।

यह युद्ध 3 मई 1999 को शुरू हुआ था जब पाकिस्तान की सेना ने भारत के कारगिल क्षेत्र में करीब पाँच से अधिक सैनिको के साथ भारतीय सीमा में घुसपैठ की ।

उस वक़्त हमारे देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी थे।

यह युद्ध बेहद ही विषम परिस्थितियों में लड़ा गया क्योंकि

पहाड़ी इलाके होने के कारण ठंड भी खून जमा देने वाली थी।

ऊपर से दुश्मन की सेना 18 हजार फीट से अधिक की ऊँचाई से बार कर रही थी,जबकि हमारी सेना नीचे ढलान पर थी।

images-k06uc3nb

यह युद्ध करीब दो महीने चला जिमसें हमारे पाँच सौ से अधिक जवान शहीद हुए और करीब 1300 सौ से अधिक जवान घायल हुए।

और 26 जुलाई 1999 को हमने फतेह हासिल करली

इस युद्ध मे हमारी थल सेना के साथ वायु सेना ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी।

इस युद्घ के विजय से केवल पाकिस्तान नही अपितु पूरी दुनिया को भारत की सैन्य शक्ति का आभास हुआ।

images-1--k06ucjms

कारगिल के इस युद्ध की एक रोचक घटना यह भी है कि पाकिस्तान ने अपनी हार को कम बताने के लिये,अपने सैनिकों के शव लेने से मना कर दिया था।

कारगिल युद्ध को लेकर हमारे सिनेमा में कई फिल्में बनी मगर वर्ष 2003 में जे. पी.दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्म एल.ओ.सी. कारगिल की कथावस्तु,कारगिल युद्ध से अभिभूत थी ।

images-2--k06ucrws
0



  0