Name(s)
Yug
नाम
युग
अर्थ
पुराणानुसार काल के ये चार भाग - सतयुग, त्रेता, द्वापर और कलि में से प्रत्येक
इतिहास का कोई ऐसा बड़ा कालमान जिसमें एक ही प्रकार के कार्य, घटनाओं आदि की प्रमुखता हो
गाड़ी, हल आदि के आगे की वह लकड़ी जो बैलों के कंधे पर रहती है
साथ-साथ काम में आने वाले बैल, घोड़े आदि पशु
नर और मादा का युग्म
दो व्यक्ति, वस्तु आदि जो एक-दूसरे के सहयोगी या सम्बद्ध हों
* एक लंबा समय
संस्कृति के इतिहास में वह काल मान जो समय और अवस्था आदि की दृष्टि से अपना एक परिभाष्य या महत्वपूर्ण स्थान रखता हो
लिंग
लड़का
धर्म
हिन्दू
राशि
वृश्चिक
युग का मतलब
आइये युग नाम रखने के प्रभाव को गहरायी से समझते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम युग रखने की सोच रहें हैं तो पहले उसका मतलब जान लेना जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्यूंकि युग नाम रखने से आपका बच्चा भी इस नाम के मतलब की तरह व्यव्हार करने लगता है और वो गुण लेता है जो इसके अर्थ में यानि की पुराणानुसार काल के ये चार भाग - सतयुग, त्रेता, द्वापर और कलि में से प्रत्येक, इतिहास का कोई ऐसा बड़ा कालमान जिसमें एक ही प्रकार के कार्य, घटनाओं आदि की प्रमुखता हो, गाड़ी, हल आदि के आगे की वह लकड़ी जो बैलों के कंधे पर रहती है, साथ-साथ काम में आने वाले बैल, घोड़े आदि पशु, नर और मादा का युग्म, दो व्यक्ति, वस्तु आदि जो एक-दूसरे के सहयोगी या सम्बद्ध हों, * एक लंबा समय, संस्कृति के इतिहास में वह काल मान जो समय और अवस्था आदि की दृष्टि से अपना एक परिभाष्य या महत्वपूर्ण स्थान रखता हो में समाहित होता है।
वृश्चिक राशि के हिसाब से युग की प्रकृति
वृश्चिक राशि वाले निरंतर निर्माण कार्यों में रत् रहते हैं तथा जाने-अनजाने अपने भविष्य का निर्माण स्वयं करते रहते हैं। जय के बाद इन्हें विजय अवश्य मिलती है। ये अधिक संवेदनशील होते हैं। संतुलन एवं समरसता की खोज में लगे रहते हैं। अपनी रहस्यात्मकता को कम करने में स्वयं को अधिक प्रकाशित करते हैं। यह भीतर से कोमल तथा बाहर से कठोर होते हैं।
वृश्चिक राशि की प्रकृति के बारे में और जानें
वृश्चिक राशि के हिसाब से युग की सेहत
वृश्चिक राशि के जातकों को दांतों का कष्ट रहता है। स्त्रियों को गर्भपात का भय रहता है। मासिक धर्म से तकलीफ हो सकती है। वृश्चिक राशि वाले व्यक्तियों को पेट विकार या मूत्र विकार का भय बना रहता है। इंद्रिय, गला, हृदय व पेट संबंधी रोग बनता है। कफ प्रकृति रहेगी, चेचक फोड़े-फुंसी आदि का भय बना रहेगा। अतः इन लोगों को अपने रक्त की शुद्धता का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इसलिए शहद, सांटे का रस, दूध, खजूर, नीरा, छाछ आदि का सेवन करते रहना चाहिए।
वृश्चिक राशि की सेहत के बारे में और जानें
वृश्चिक राशि के हिसाब से युग की कैरियर प्रोफ़ाइल
वृश्चिक राशि वालों को चिकित्सा, ज्योतिष, विज्ञान के विषयों, प्रबंधन, वाणिज्य, राजनीति शास्त्र आदि विषयों का अध्ययन करने पर अधिक सफलता प्राप्त करते हैं।
वृश्चिक राशि की कैरियर प्रोफ़ाइल के बारे में और जानें
वृश्चिक राशि के हिसाब से युग के प्रेमव्यवहार
वृश्चिक राशि वाले दूसरों पर विश्वास न कर पाने के कारण स्थितियों से निपटने का भार केवल स्वयं को ही देना चाहते हैं। इसके फलस्वरूप ईर्ष्या तथा संदेह का वातावरण बनता है। इस राशि के लोग अपनी इच्छाओं को दूसरों पर थोप सकते हैं। ये काम को एक हथियार के रूप में प्रयुक्त कर सकते हैं। यद्यपि कभी-कभी यह स्वयं भी उसी का शिकार हो जाते हैं।
वृश्चिक राशि के प्रेमव्यवहार के बारे में और जानें
वृश्चिक राशि के लिए भाग्यशाली दिन, भाग्यशाली संख्या, भाग्यशाली रंग, भाग्यशाली रत्न, सकारात्मक गुण, और नकारात्मक गुण के बारे में जानें
वृश्चिक राशि तथ्य