Name(s)
Nivesh
नाम
निवेश
अर्थ
व्यापार, आय आदि के उद्देश्य से पूँजी लगाने का कार्य
वह पूँजी या धन जो लाभ की आशा में निवेश किया गया हो
लिंग
लड़का
धर्म
हिन्दू
राशि
वृश्चिक
निवेश का मतलब
आइये निवेश नाम रखने के प्रभाव को गहरायी से समझते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम निवेश रखने की सोच रहें हैं तो पहले उसका मतलब जान लेना जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्यूंकि निवेश नाम रखने से आपका बच्चा भी इस नाम के मतलब की तरह व्यव्हार करने लगता है और वो गुण लेता है जो इसके अर्थ में यानि की व्यापार, आय आदि के उद्देश्य से पूँजी लगाने का कार्य, वह पूँजी या धन जो लाभ की आशा में निवेश किया गया हो में समाहित होता है।
वृश्चिक राशि के हिसाब से निवेश की प्रकृति
वृश्चिक राशि वाले निरंतर निर्माण कार्यों में रत् रहते हैं तथा जाने-अनजाने अपने भविष्य का निर्माण स्वयं करते रहते हैं। जय के बाद इन्हें विजय अवश्य मिलती है। ये अधिक संवेदनशील होते हैं। संतुलन एवं समरसता की खोज में लगे रहते हैं। अपनी रहस्यात्मकता को कम करने में स्वयं को अधिक प्रकाशित करते हैं। यह भीतर से कोमल तथा बाहर से कठोर होते हैं।
वृश्चिक राशि की प्रकृति के बारे में और जानें
वृश्चिक राशि के हिसाब से निवेश की सेहत
वृश्चिक राशि के जातक सामान्यतः रक्त विकार से परेशान रहते हैं। अस्वस्थ्यता, अनियमित दिनचर्या के कारण पाचन संस्थान, संक्रमण रोग, आलस्य, उत्साहहीनता, विस्मृति, अनियमितता आदि रोग हो जाते हैं। स्वप्नदोष, रक्तस्राव, हार्निया, मासिक धर्म की अनियमितता और स्त्री को कष्ट, कब्ज, कोष्ठबद्धता, गठिया, नजला, सन्निपात, बवासीर, लिकोरिया, ट्यूमर आदि रोगों से परेशानी हो सकती है।
वृश्चिक राशि की सेहत के बारे में और जानें
वृश्चिक राशि के हिसाब से निवेश की कैरियर प्रोफ़ाइल
वृश्चिक राशि वाले क्रय-विक्रय करने वाले, औषधि अथवा इलेक्ट्रिक यंत्र का व्यापार करने वाले, यंत्र कार्य करने वाले, रस-पदार्थ तेल आदि से संबंधित कार्य करने वाले होते हैं। विदेश व्यापार, आयात-निर्यात में इनको विशेष सफलता अवश्य मिलती है।
वृश्चिक राशि की कैरियर प्रोफ़ाइल के बारे में और जानें
वृश्चिक राशि के हिसाब से निवेश के प्रेमव्यवहार
वृश्चिक राशि वाले प्रेम के भूखे होते हैं। प्रेम ही उनकी शक्ति होती है। वह प्रेम के बदले प्रेम चाहते हैं। कुछ लोग उन्हें कामुक कह सकते हैं, परन्तु वह काम का संबंध भी प्रेम से जोड़ते हैं। वृश्चिक राशि वालों का प्रेम संबंध भी एक अनोखे प्रकार का होता है। इस राशि वालों का पंचम स्थान मीन से संबंधित एवं नेपच्यून से शासित है। अतः इस राशि के लोग भ्रमों के शिकार होते रहते हैं।
वृश्चिक राशि के प्रेमव्यवहार के बारे में और जानें
वृश्चिक राशि के लिए भाग्यशाली दिन, भाग्यशाली संख्या, भाग्यशाली रंग, भाग्यशाली रत्न, सकारात्मक गुण, और नकारात्मक गुण के बारे में जानें
वृश्चिक राशि तथ्य