ऋतिक-टाइगर स्टारर वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, अब तक की सबसे बड़ी ओपनिगं करने वाली फिल्म।

profile
Mohan Singh
Oct 04, 2019   •  3 views

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचाया। गाँधी जयंती के अवसर पर रिलीज हुई इस फिल्म ने हॉलिडे का बहुत अच्छा फायदा उठाया, ऋतिक-टाइगर की साथ में यह पहली फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल।

img-20191004-114803-k1buycsm

एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल सबसे ज्यादा एडवांस बुकिग की लिस्ट में वॉर का तीसरा स्थान है इस फिल्म के पहली दिन की कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस इडिया के अनुसार एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने 51.50 करोड़ के साथ अब तक की सबसे बड़ी ओपनिगं की है यहाँ तक इस फिल्म ने "ठग अॉफ हिन्दुस्तान" 48.27 करोड़ की ओपनिगं का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो 2018 में दिवाली पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा वॉर को देशभर के 3850 स्क्रीन पर रिलीज किया गया ।

https://www.instagram.com/p/B202ROGHCSQ/

टॉप फाइव फिल्म की ओपनिगं व स्क्रीन ।

  • वॉर - 51.50 करोड़ (3850 )

  • ठग अॉफ हिन्दुस्तान - 48.27 ( 4700)

  • भारत - 41.62 (4650)

  • बाहुबली -2 - 40.73( 3950)

  • प्रेम रतन धन पायो - 39.32( 4200)

फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है और लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर।

0



  0