ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचाया। गाँधी जयंती के अवसर पर रिलीज हुई इस फिल्म ने हॉलिडे का बहुत अच्छा फायदा उठाया, ऋतिक-टाइगर की साथ में यह पहली फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल सबसे ज्यादा एडवांस बुकिग की लिस्ट में वॉर का तीसरा स्थान है इस फिल्म के पहली दिन की कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस इडिया के अनुसार एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने 51.50 करोड़ के साथ अब तक की सबसे बड़ी ओपनिगं की है यहाँ तक इस फिल्म ने "ठग अॉफ हिन्दुस्तान" 48.27 करोड़ की ओपनिगं का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो 2018 में दिवाली पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा वॉर को देशभर के 3850 स्क्रीन पर रिलीज किया गया ।
https://www.instagram.com/p/B202ROGHCSQ/
टॉप फाइव फिल्म की ओपनिगं व स्क्रीन ।
वॉर - 51.50 करोड़ (3850 )
ठग अॉफ हिन्दुस्तान - 48.27 ( 4700)
भारत - 41.62 (4650)
बाहुबली -2 - 40.73( 3950)
प्रेम रतन धन पायो - 39.32( 4200)
फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है और लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर।