मोबाइल की दुनिया मे खो गए लोग

profile
Juhi Tomar
Apr 14, 2019   •  26 views

मोबाइल की दुनिया मे खो गए लोग का तात्पर्य यह है की आज जरा सा काम भी मोबाइल से हो जाता है। माना कि मोबाइल का उपयोग हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण है परंतु इतना भी नही की उसके साथ ही पूरा दिन गुजर। अगर कोई वस्तुहमारे लिए महत्वपूर्ण है तो उपयोग करना चाहिए परंतु एक लिमिटेड समय तक के लिए , उसको अपनी आदत नही बनाना चाहिए।

आज अगर देखा जाए तो मोबाइल की वजह से ही माता -पिता भी कही न कही अपने बच्चो को समय नही दे पाते है। अगर किसीके माँ - बाप काम करते हो तो वो पुरा दिन काम मे व्यस्त रहते है और काम से लौटकर मोबाइल पर लग जाते है इसी वजह से बच्चेभी अपनी बातों को अपने माँ -बाप से छिपाने लगते है और कही न कही बच्चा भी अपने माँ -बाप से दूर होने लगता है।

आज जब भी लोग किसी भी तरह की यात्रा कर रहे होते है तो लोग बाहर की दुनिया को न देख कर अपने मोबाइल की दुनिया पर व्यस्त रहते है । अगर कोई एक पल मोबाइल से नज़र हटाकर देखे तो वो असली दुनिया के लोगो को सामझ पायेगा और उनके दिनचर्या से वाकिफ रहेगा।

अब आती है मोबाइल में एप्प की दुनिया:

एप्प न जाने कितने एप्प लांच होते रहते है । अच्छी बात है पर आज लोगो के पास इतना समय है कि प्लेस्टोर से कई तरह के एप्प को डाउनलोड करके यूज़ करते है परंतु कुछ लोग इसका इस्तेमाल सही से करते है और लिमिटेड में, परंतु कुछ लोग उसका गलत इस्तेमाल भी करते है। 1)टिंडर

2)फ़ेसबुक 3)इंस्टाग्राम
4)ट्विटर
5)टिकटोक
6)पब्जी(pubg)

आज दुनिया भर के लोग फेमस होने के लिए लोग टिकटोक(tiktok) पर न जाने कितने वीडियो बनाकर उसमें डालते है ।माना कि कला को दिखाने के लिए किसी ऐसे स्टेज की जरूरत होती है परंतु उस कला को ऐसी जगह दिखाओ जहा लोगो को प्रेरणा और उनके लिए कुछ मददत कर सको।मैं ये नही कहूंगी की यह बुरा है परंतु उसका कभी आदि मत बनो

आज न जाने ऐसे कितने गेम मोबाइल पर आए है जैसे कि ब्लू वेल , pubg(पब्जी) आदि परंतु कुछ गेम ऐसे होते है जो जानलेवा होते है इसमें से ब्लू वेलजो न जाने कितनी संख्या में बच्चो की जान ले ली उस गेम में टॉर्चर करके बच्चो को मजबूर कर दिया जाता है तकि बच्चे दबाव में आकर गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाते है । अब पब्जी(pubg) पुरी दुनिया मे इतना मशहूर हो गया है कि हर जगह अब बच्चे घर पर भी माँ -बाप के साथ समय न बिताकर पब्जी(pubg) गेम खेलतें है। इस गेम की वजह से आज बच्चे अपने पढ़ाई पर कम ध्यान देते है औरपुरा दिन पब्जी पर लगे रहते है।

सभी के लिए मोबाइल महत्वपुर्ण है परंतु उसका उपयोग एक लिमिटेड समय तक के लिए करना चाहिए वरना इसका असर न सिर्फ हमारे शरीर परंतु हमारी सोच और हमारी पढ़ाई पर भी बहुत असर करती है। मोबाइल का उपयोग सिर्फ और सिर्फ आधे घँटे तक करना चाहिए और इससे ज्यादा एक घँटे अगर इससे ज्यादा करोगे तो मन उतना ही विचलित होगा औरआप और उसकी ओर आकर्षित होते रहते है।

16



  16

Profile of Rahul Agrawal
Rahul Agrawal  •  5y  •  Reply
Ur ryt
Profile of Ad Thakur
Ad Thakur  •  5y  •  Reply
Bilkul sahi Kaha
Profile of Sundar Tomar
Sundar Tomar  •  5y  •  Reply
Good