Mukthi Meaning In Hindi - मुक्ति का मतलब

profile
Daksh Shah
Sep 27, 2019   •  16 views

Name(s)
Mukthi, Mukti

नाम
मुक्ति

अर्थ

  • किसी दूसरे के अधीन नहीं बल्कि स्वयं अपने अधीन या स्वतंत्र होने की अवस्था या भाव

  • जीव की जन्म और मरण के बंधन से छूट जाने की अवस्था

  • किसी प्रकार के जंजाल, झंझट, पाश, बंधन आदि से मुक्त होने की क्रिया

  • दायित्व, देन आदि से छूटने की अवस्था या भाव

  • मृत्यु के फलस्वरूप सांसारिक कष्ट-भोगों की होने वाली समाप्ति अथवा उनसे मिलने वाला छुटकारा

  • मुक्त करने या होने की अवस्था या भाव

लिंग
लड़की

धर्म
हिन्दू

राशि
सिंह

मुक्ति का मतलब
आइये मुक्ति नाम रखने के प्रभाव को गहरायी से समझते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम मुक्ति रखने की सोच रहें हैं तो पहले उसका मतलब जान लेना जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्यूंकि मुक्ति नाम रखने से आपका बच्चा भी इस नाम के मतलब की तरह व्यव्हार करने लगता है और वो गुण लेता है जो इसके अर्थ में यानि की किसी दूसरे के अधीन नहीं बल्कि स्वयं अपने अधीन या स्वतंत्र होने की अवस्था या भाव, जीव की जन्म और मरण के बंधन से छूट जाने की अवस्था, किसी प्रकार के जंजाल, झंझट, पाश, बंधन आदि से मुक्त होने की क्रिया, दायित्व, देन आदि से छूटने की अवस्था या भाव, मृत्यु के फलस्वरूप सांसारिक कष्ट-भोगों की होने वाली समाप्ति अथवा उनसे मिलने वाला छुटकारा, मुक्त करने या होने की अवस्था या भाव में समाहित होता है।

सिंह राशि के हिसाब से मुक्ति की प्रकृति
सिंह राशि के लोग केवल स्वयं ही शक्तिशाली नहीं होते अपितु वे अपनी शक्ति को दूसरों पर प्रक्षेपित भी किया करते हैं। वे अपने को प्रकाशित करने में कभी-कभी अजीब कठोरता का प्रदर्शन भी कर बैठते हैं। वे चाहते हैं कि अन्य लोग केवल उन्हीं को सुनें। सिंह राशि के लोगों को एकरसता पसन्द नहीं होती है। वे महत्वाकांक्षी, उज्ज्वल चरित्र वाले तथा लगनशील व्यक्ति होते हैं, परन्तु उनकी इच्छा यही रहती है कि पूर्वाधार का निर्माण कोई दूसरा ही कर दे, जिस पर वह स्वतन्त्रतापूर्वक स्वयं चल सकें।
सिंह राशि की प्रकृति के बारे में और जानें

सिंह राशि के हिसाब से मुक्ति की सेहत
सिंह राशि के जातकों में दिखने में कमजोर रहने पर भी काम करने की शक्ति काफी अधिक होती है। परिश्रमी होते हैं। गला, पेट, आंखों में तकलीफ, रक्त विकार, कान का दर्द, चर्मरोग, वातरोग या शीत ज्वर पीड़ा का भय बना रहता है।
सिंह राशि की सेहत के बारे में और जानें

सिंह राशि के हिसाब से मुक्ति की कैरियर प्रोफ़ाइल
सिंह राशि वाले चिकित्सा-शास्त्र की शिशु रोग व हृदय रोग विशेषज्ञता, साहित्य, पत्रकारिता, राजनीति शास्त्र, ज्योतिष में इनकी विशेष रुचि के चलते इस क्षेत्र में शिक्षा लेने पर सफल होते हैं। सिंह राशि के जो लोग व्यवसाय अथवा नौकरी न करें तो उन्हें किसी कला की ओर ध्यान देना पड़ता है। उसमें उन्हें सफलता प्राप्त होगी।
सिंह राशि की कैरियर प्रोफ़ाइल के बारे में और जानें

सिंह राशि के हिसाब से मुक्ति के प्रेमव्यवहार
सिंह राशि वाले जातक शुभ को जानते हुए भी अशुभ तथा उचित को जानते हुए भी अनुचित कर बैठते हैं। यह प्रवृत्ति निरन्तर किसी प्रेमी, सहगामी अथवा प्रशंसक की तलाश करती रहती है। रोमांटिक प्रकृति होने के कारण उन्हें भ्रम तथा वास्तविकता का ज्ञान शीघ्र नहीं हो पाता है। निरन्तर नवीनता की खोज उन्हें जल्दी ही पुराना कर देती है। सिंह राशि वाली स्त्री भी नाटकीयता से अधिक प्रेम करती है।
सिंह राशि के प्रेमव्यवहार के बारे में और जानें

सिंह राशि के लिए भाग्यशाली दिन, भाग्यशाली संख्या, भाग्यशाली रंग, भाग्यशाली रत्न, सकारात्मक गुण, और नकारात्मक गुण के बारे में जानें
सिंह राशि तथ्य

0



  0