Meaning of Tremor in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • कंपन

  • रोमांच

  • कम्पन

  • कँपकँपी

  • थरथरी

  • थरथराहट

Synonyms of "Tremor"

"Tremor" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • A tremor that occurs when a voluntary movement is made.
    ऐसा कंपन जो ऐच्छिक गति की स्थिति में उत्पन्न होता है

  • Grandfather had noticed that, although the hut swayed about when there was a tremor, it showed no signs of falling down—unlike the big brick and stone buildings that had come down so quickly.
    दादाजी ने अनुभव किया कि भूकंप आने पर हालांकि झोपड़ी डोलने लगी थी, किंतु ईंट पत्थर की बड़ी इमारतों के विपरीत, जो कि इतनी जल्दी ढह गयी थीं, उसमें नीचे गिर पड़ने का कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया ।

  • By that time the first earthquake tremor was over.
    तब तक भूकंप का पहला झटका खत्म हो चुका था ।

  • As in the case of the first tremor, the dog began to howl and all the birds rose from the trees and began circling overhead, making a great noise.
    पहले कंपन की ही भांति, कुत्ता फिर से गुर्राने लगा और सभी पक्षी पेड़ों से उड़कर सिर के ऊपर चक्कर खाते हुए मंडराने लगे, और भारी शोरगुल करने लगे ।

  • Tremor is sign of physical or psychological illness.
    कंप शारीरिक या मानसिक बीमारी का लक्षण है ।

  • But they rejected him, so the tremor overtook them, and they were left motionless in their homes.
    तो उन लोगों ने शुऐब को झुठलाया पस ज़लज़ले ने उन्हें ले डाला - तो वह लोग अपने घरों में औंधे ज़ानू के बल पड़े रह गए

  • Moses chose seventy of his people for the appointment. When they arrived they were seized by a tremor. said:" O Lord, if You had so pleased You could have annihilated them and me before this. Will You destroy us for something the foolish among us have done ? This is but a trial from You whereby You will lead whom You will astray and guide whom You please. You are our saviour, so forgive us and have mercy on us, for You are the best of forgivers.
    और मूसा ने अपनी क़ौम से हमारा वायदा पूरा करने को सत्तर आदमियों को चुना फिर जब उनको ज़लज़ले ने आ पकड़ा तो हज़रत मूसा ने अर्ज़ किया परवरदिगार अगर तू चाहता तो मुझको और उन सबको पहले ही हलाक़ कर डालता क्या हम में से चन्द बेवकूफों की करनी की सज़ा में हमको हलाक़ करता है ये तो सिर्फ तेरी आज़माइश थी तू जिसे चाहे उसे गुमराही में छोड़ दे और जिसको चाहे हिदायत दे तू ही हमारा मालिक है तू ही हमारे कुसूर को माफ कर और हम पर रहम कर और तू तो तमाम बख्शने वालों से कहीें बेहतर है

  • There was a tremor within her from early morning.
    सवेरे से ही उसका हृदय रह - रहकर काँप उठता था ।

  • A cold tremor ran down his spine.
    उसके सारे शरीर में सिहरन - सी दौड़ गई ।

  • She developed an intention tremor in her upper limbs.
    उसके ऊपरी अंग में एक ऐच्छिक - कम्प विकसित हुआ ।

0



  0