Meaning of Stubborn in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • अटल

  • ढीठ

  • हठीला

  • जकड़ा हुआ

  • सख्त

  • हठी

  • मनमोजी

  • अड़ियल

  • जिद्दी

  • अकड़

Synonyms of "Stubborn"

Antonyms of "Stubborn"

"Stubborn" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • And they prayed for victory, and every stubborn tyrant came to disappointment.
    उन्होंने फ़ैसला चाहा और प्रत्येक सरकश - दुराग्रही असफल होकर रहा

  • Nay, but the unbelievers are steeped in arrogance and stubborn defiance.
    मगर ये कुफ्फ़ार तकब्बुर और अदावत में

  • We have made it easy in your own tongue in order that you proclaim the glad tidings to the cautious and give warning to a stubborn nation.
    अतः हमने इस वाणी को तुम्हारी भाषा में इसी लिए सहज एवं उपयुक्त बनाया है, ताकि तुम इसके द्वारा डर रखनेवालों को शुभ सूचना दो और उन झगड़ालू लोगों को इसके द्वारा डराओ

  • Tendulkar scored 5766 runs in 142 matches with an average of 46. 12 on home ground and 4187 runs in 127 matches with an average of 35. 48 on foreign ground but he was more successful on stubborn grounds where he scored 6054 runs in 140 matches and his average is 50. 87.
    तेंडुलकर ने घरेलू सरजमीं पर 142 मैच में 46. 12 की औसत से 5766 और विदेशी सरजमीं पर 127 मैच में 35. 48 की औसत से 4187 रन बनाए हैं लेकिन वह सबसे अधिक सफल तटस्थ स्थानों पर रहे हैं जहां उन्होंने 140 मैच में 6054 रन बनाए हैं और उनका औसत 50. 87 है ।

  • Now We have made it easy by thy tongue that thou mayest bear good tidings thereby to the godfearing, and warn a people stubborn.
    अतः हमने इस वाणी को तुम्हारी भाषा में इसी लिए सहज एवं उपयुक्त बनाया है, ताकि तुम इसके द्वारा डर रखनेवालों को शुभ सूचना दो और उन झगड़ालू लोगों को इसके द्वारा डराओ

  • “ And whenever I called them, so that You may forgive them, they always thrust their fingers into their ears, and covered themselves with their clothes, and remained stubborn and were extremely haughty. ”
    " और जब भी मैंने उन्हें बुलाया, ताकि तू उन्हें क्षमा कर दे, तो उन्होंने अपने कानों में अपनी उँगलियाँ दे लीं और अपने कपड़ो से स्वयं को ढाँक लिया और अपनी हठ पर अड़ गए और बड़ा ही घमंड किया

  • Then We shall carry off from every group those who were most stubborn in their opposition to the Gracious One,
    फिर प्रत्येक गिरोह में से हम अवश्य ही उसे छाँटकर अलग करेंगे जो उनमें से रहमान के मुक़ाबले में सबसे बढ़कर सरकश रहा होगा

  • Now We have made it easy by thy tongue that thou mayest bear good tidings thereby to the godfearing, and warn a people stubborn.
    हमने उस कुरान को तुम्हारी जुबान में सिर्फ इसलिए आसान कर दिया है कि तुम उसके ज़रिए से परहेज़गारों को खुशख़बरी दो और झगड़ालू क़ौम को डराओ

  • The Bedouins are more stubborn in unbelief and hypocrisy, and apter not to know the bounds of what God has sent down on His Messenger ; and God is All - knowing, All - wise.
    अरब के गॅवार देहाती कुफ्र व निफाक़ में बड़े सख्त हैं और इसी क़ाबिल हैं कि जो किताब ख़ुदा ने अपने रसूल पर नाज़िल फरमाई है उसके एहक़ाम न जानें और ख़ुदा तो बड़ा दाना हकीम है

  • Nay, but the unbelievers are steeped in arrogance and stubborn defiance.
    बल्कि जिन्होंने इनकार किया वे गर्व और विरोध में पड़े हुए है

0



  0