Meaning of Sensation in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • संवेदना

  • उत्तेजना

  • जोश

  • ज्ञान

  • बोध

  • स्पर्शज्ञान

  • सनसनी

  • प्रत्यक्ष बोध

  • संवेदन

  • हंगामा

  • अनुभूति

  • जलन

Synonyms of "Sensation"

"Sensation" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Something that is related to the sensation effect.
    कुछ जो सम्वेदन प्रभाव से संबंधित है.

  • What we call the physical senses have a double element, the physical - nervous impression of the object and the mental - nervous value we give to it, and the two together make up our seeing, hearing, smell, taste, touch with all those varieties of sensation of which they, and the touch chiefly, are the starting - point or first transmitting agency.
    जिनहें हम स्थूल इन्द्रियां कहते हैं उनमें दो तत्त्व होते हैं, प्रथम, हमारी इन्द्रियों पर किसी पदार्थ का जो स्थूल - प्राणमय संस्कार पड़ता है वह और दूसरा, 674 योग - समन्वय मनोमय प्राण के द्वारा हम उस संस्कार को जो मूल्य प्रदान करते हैं वह; ये दोनों तत्त्व मिलकर हमारे दर्शन, श्रवण, घ्राण, स्वाद, स्पर्श तथा उन सब प्रकार के सम्वेदनों का गठन करते हैं जिनके लिये कि ये दर्शन आदि और मुख्यतः स्पर्श, आरम्भ - बिन्दु या प्रथम सच्ञारक साधन का काम करते हैं ।

  • Somatic nerve are associated with the sensation.
    संवेदना से संबंधित कायिक तंत्रिका होती हैं ।

  • a chronic disease that affects skin, peripheral nerves and mucosa of upper respiratory tract, characterized mainly by loss of sensation
    एक चिरायु रोग जो त्वचा, परिधीय तंत्रिकाओं तथा ऊपरी श्वयन नली के श्लेषमल को प्रभावित करता है, मुख्यत अनुभूति का ह्रास लक्षण है

  • induction of a loss of painful sensation by an agent especially for the purpose of any painful procedure like surgery.
    खास कर किसी दर्द पैदा करनेवाले कार्य में दर्द की उत्तेजना का उपशमन करने का माध्यम, जैसे की सर्जरी ।

  • Tingling, burning sensation or loss of sensation at shoulder, arms or fore arm.
    कंधों, बाजुओं और हाथ में झुनझुनाहट या असंवेदनशीलता या जलन होना

  • in year 2000 amitabh bacchan got his lost respect when he has done role of old clever in super hit film mahabattein directed by aditya chopra with india ' s sensation shahrukh khan
    सन् २००० में अमिताभ बच्चन जब आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित यश चोपड़ा की बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट फिल्म मोहब्बतें में भारत की वर्तमान घड़कन शाहरुख खान. के चरित्र में एक पुराने चापलूस की भूमिका की तब इन्हें अपना खोया हुआ सम्मान पुनः प्राप्त हुआ ।

  • If it is the pitta dosha that is upset, then a burning sensation in the mouth and a bitter taste in the mouth early in the morning are the main symptoms.
    पित्त दोष गड़बड़ होने पर मुहं में जलन होना और प्रातः काल के समय मुहं कडुवा रहना इसके मुख्य लक्षण हैं ।

  • In diabetes, nerve damage caused by high levels of glucose in your blood, can cause loss of sensation and feeling in the feet.
    मधुमेह की बीमारी में आपके रक्त में ग्लूकोज के उच्च स्तर के कारण स्नायु खराब होने से संवेदनशीलता जाती रहती है ।

  • In any case the possibility of another kind of time consciousness than we have at present and of a triple time knowledge rests upon the possibility of developing another consciousness than that proper to the physical mind and sense and breaking our imprisonment in the moment and in the mind of ignorance with its limitation to sensation, memory, inference and conjecture.
    कुछ भी हो, इस समय हमारे अन्दर जो काल - चेतना है उससे भिन्न प्रकार की काल - चेतना तथा त्रिविध काल - ज्ञान की सम्भावना इस पर निर्भर करती हैं कि स्थूल मन और अपनी इन्द्रिय की अपनी विशेष चेतना से भिन्न चेतना का हम कहां तक विकास कर सकते हैं और सवेदन, स्मृति, अनुमान एवं अटकल की सीमाओं में बंधे अज्ञानमय मन की तथा तत्तत् क्षण की जिस कारा में हम कैद हैं उसे हम कहां तक तोड़ सकते हैं ।

0



  0