Meaning of Lasting in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  4 views
  • स्थायी

  • टिकाऊ

  • मजबूत

  • चिर

Synonyms of "Lasting"

Antonyms of "Lasting"

"Lasting" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • So whatever you have been given is but a passing enjoyment for this worldly life, but that which is with Allah is better and more lasting for those who believe and put their trust in their Lord.
    तुम्हें जो चीज़ भी मिली है वह तो सांसारिक जीवन की अस्थायी सुख - सामग्री है । किन्तु जो कुछ अल्लाह के पास है वह उत्तम है और शेष रहनेवाला भी, वह उन्ही के लिए है जो ईमान लाए और अपने रब पर भरोसा रखते है ;

  • While we all want to see improvements in every area of health, the government ' s new strategy is focused on the five key areas where the need for improvements in greatest, and where genuine long - lasting success is most likely to be achieved.
    हालांकि हम सब चाहते है कि स्वास्थ्य संबंधी सारे क्षेत्रों में सुधार हो, सरकार की नई रणनीति में ऐसे पाँच क्षेत्रोंको चुना गया है जहाँ सुधार की आवश्यकता सर्वाधिक है एवं जहाँ स्थायी विजय पाने की संभावनायें सबसे अधिक हैं ।

  • Trauma is also emotional shock or wound frequently having long - lasting effects
    गुमचोट एक भावनात्मक सदमा अथवा सतत और दिर्घकालीन प्रभावो वाला एक घाव भी हो सकता है ।

  • Whooping Cough is suspected in young patients with a cough lasting more than 2 weeks.
    यह कुकर खांसी कम आयु के रोगियों को होती है जिनकी खांसी 2 सप्ताह तक रहती है ।

  • You will see them being exposed to it, humbled by abasement, furtively looking askance. The faithful will say, ‘Indeed the losers are those who have ruined themselves and their families on the Day of Resurrection. Indeed, the wrongdoers will abide in lasting punishment.
    और तुम उन्हें देखोगे कि वे उस पर इस दशा में लाए जा रहे है कि बेबसी और अपमान के कारण दबे हुए है । कनखियों से देख रहे है । जो लोग ईमान लाए, वे उस समय कहेंगे कि" निश्चय ही घाटे में पड़नेवाले वही है जिन्होंने क़ियामत के दिन अपने आपको और अपने लोगों को घाटे में डाल दिया । सावधान! निश्चय ही ज़ालिम स्थिर रहनेवाली यातना में होंगे

  • That which is with you is exhausted, and that which is with Allah is lasting. And We will surely recompense those who have been patient their hire for the best of that which they have been working
    तुम्हारे पास जो कुछ है वह तो समाप्त हो जाएगा, किन्तु अल्लाह के पास जो कुछ है वही बाक़ी रहनेवाला है । जिन लोगों ने धैर्य से काम लिया उन्हें तो, जो उत्तम कर्म वे करते रहे उसके बदले में, हम अवश्य उनका प्रतिदान प्रदान करेंगे

  • Whatever you have received is only for usage in the life of this world, and that which is with Allah is much better and more lasting – for those who believe and rely upon their Lord.
    तुम्हें जो चीज़ भी मिली है वह तो सांसारिक जीवन की अस्थायी सुख - सामग्री है । किन्तु जो कुछ अल्लाह के पास है वह उत्तम है और शेष रहनेवाला भी, वह उन्ही के लिए है जो ईमान लाए और अपने रब पर भरोसा रखते है ;

  • There are only two lasting bequests we can hope to give our children. One of these is roots, the other, wings.
    हम अपने बच्चों को दो ही स्थायी उत्तरदान देने की आशा कर सकते हैं । इनमें से एक है जड़, और दूसरा, पंख ।

  • We, in India, are familiar with the ravages that drought can cause and their long - lasting consequences.
    सूखे से कितनी तबाही फैल सकती है इससे हम भारतीय परिचित हैं और हमने उसके दूरगामी परिणामों को झेला है ।

  • With these words, Excellencies, I invite you to join me in raising a toast to the strong future of the ASEAN - India Strategic Partnership, to the progress and prosperity of all our peoples and to our lasting friendship.
    इन्हीं शब्दों के साथ, आइए हम सब आसियान - भारत सामरिक भागीदारी के सुदृढ़ भविष्य के लिए तथा हम सभी की जनता की प्रगति और खुशहाली के लिए तथा हमारी स्थाई मैत्री के लिए कामना करें ।

0



  0