Meaning of Infection in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • स्वर परिवर्तन

  • संक्रामक रोग

  • छूत

  • बुरा असर

  • संक्रमण

  • नैतीक पतन

  • बीमारी की छूत

Synonyms of "Infection"

"Infection" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Although the infection can stay in the body indefinitely, the number of outbreaks tends to decrease over a period of years.
    भले ही संक्रमण शरीर में लंबी अवधि के लिए बना रहे किंतु कुछ वर्षों की अवधि के दौरान फैलने वाले रोगों में कमी आ जाती है ।

  • It gives protection against infection.
    यह संक्रामक रोगों से शरीर को बचाता है ।

  • state of ill health associated with chronic malarial infection and characterized by profound anaemia, jaundice, splenomegaly and emaciation
    क्रमिक मलेरिया संक्रमण तथा पीलीया, गहन अल्परक्तता, पित्त के विस्तारण तथा सूखा रोग से चिह्नित स्वास्थ्य की अत्याधिक बुरी अवस्था

  • Parasitic Worm Infection
    परजीवी कृमि संक्रमण

  • Therefore by looking at trends in diseases such as gonorrhoea, we can see whether people are continuing to be at risk of HIV infection or whether patterns of behaviour are changing.
    इस लिये, अन्य बीमारियों जैसे कि गोनोरिया आदि का निरीक्षण करने पर पता चल सकता है कि लोगों ने अपनी आदतों में बदलाव लाया है अथवा वे एच् आई वी से संक्रमित होने की संभावनायें अब भी रखते हैं या नही.

  • An asymptomatic superficial fungal infection related to the hair shaft.
    एक स्पर्शोन्मुख सतही कवक संक्रमण बाल शाफ्ट से संबंधित है ।

  • This may be due to the spread of infection during an attack of common cold or may be due to inhaling of irritating substances, overstraining of voice, or excessive smoking.
    यह जुकाम के आक्रमण के दौरान संक्रमण के फैलने अथवा क्षोभकारी पदार्थो के सूंघने, जोर से आवाज निकालने अथवा अत्यधिक धूम्रपान से भी हो सकता है ।

  • Amebic liver abscess is caused by Entamoeba histolytica, the same organism that causes amebiasis, an intestinal infection.
    अमीबाजन्य जिगर फोड़ा एटामोइबा हिस्टोलिटिका के कारण होता है । यह वही जीवाणु है जिसके कारण अमीबियासिस अर्थात आंत्र संक्रमण होता है ।

  • An abnormal increase in the number of white blood cells in the blood as a result of infection.
    असहज रूप से श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि जो संक्रमण के कारण होती है

  • Treatment of head louse infection is primarily through topical insecticide shampoo or lotion.
    सिर यूका संक्रमण का उपचार सामयिक कीटनाशक शैम्पू या लोशन के माध्यम से मुख्य रूप से है.

0



  0