भारतीय
भारत संबंधी
भारत वासी
हिन्दुस्तानी
इन्डियन
Amerind
Amerindic
He had to go back to meet a big delegation of indian revolutionaries in Berlin who desired to be recognised by the Comintern as the sole channel through which should flow the aid to indian revolution.
उनको भारतीय क्रांतिकारियों के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल से बर्लिन में मिलाना था जो यह चाहते थे कि कमिन्टर्न उन्हे वह एकमात्र माघ्यम समझे जिसके द्वारा भारतीय क्रांति को मदद पहुंचाई जाए ।
The various cultural and religious groups which form the indian nation, have within the general sphere of a common outlook on life, their special spheres of living and thinking which they are not prepared to give up at any price.
विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक समुदायों, जों भारत राष्ट्र का निर्माण करते हैं, के जीवन के आम दृष्टिकोण के क्षेत्र के भीतर, उनके विचार और रहन सहन का विशेष क्षेत्र है, जो किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
Madanjit is here on plague duty, and there is no one to look after the indian Opinion press.
मदनजीत यहां प्लेगके कार्यमें लगे हुए हैं, इसलिए ‘इंडियन ओपीनियन’ का प्रेस निराधार हो गया है ।
Article 266 describes this as the accumulation of the proceeds of the taxes and levies of the indian Government, and repaid debts. This is a fund under the custody of the legislature. Expenditure made from this fund is audited by the Controller and Auditor General. Article 266 also describes the global funds of the states also. -
अनु 266 इसका वर्णन भी करता है वह धन जिसे भारत सरकार कर एकत्रीकरण प्राप्त आय उगाहे गये ऋण के अलावा एकत्र करे भारत की लोकनिधि कहलाती है कर्मचारी भविष्य निधि को भारत की लोकनिधि मे जमा किया गया है यह कार्यपालिका के अधीन निधि है इससे व्यय धन महालेखानियंत्रक द्वारा जाँचा जाता है अनु 266 राज्यॉ की लोकनिधि का भी वर्णन करता है
Western medical science had arrived, in the full sense of the termwith a Medical College and hospitals at Calcutta, a Medical School at Burdwan, hospitals coming up in every district, charitable dispensaries everywhere, English doctors and their indian counterparts in their high - necked jackets, trousers and round caps, chains hanging, polished doctor ' s bag, colourful medicines in newly labelled bottles it was altogether the coming of a new era.
कलक्त्ता में मेडिकल कालेज, अस्पताल ; बर्दवान में मेडिकल स्कूल ; हर ज़िले के सदर में अस्पताल, खैराती दवाखाना ; अंग्रेज डाक्टर नामी देशी डाक्टरों की पोशाक थी: बन्द गले का कोट, पतलून, गोल टोपी, गार्ड चेन, लकड़ी के पालिश किए हुए औज़ार बक्स, लेबिल लगी शीशियों मे तीखी और रंग - बिरंगी दवा, दवा बनाने की बड़ी संक्षिप्त प्रक्रिया: सब मिला - जुलाकर एक अभियान ही समझिए ।
Raja Ram Mohan Roy was one of the first indian leaders to start an agitation for political reforms.
राजा राममोहन राय पहले भारतीय नेता थे जिन्होंने राजनैतिक सुधार के लिए आंदोलन का सूत्रपात किया ।
Almost as an act of faith, the founding fathers decided to opt for universal adult suffrage with every adult indian without any distinction at once having equal voting rights.
संविधान निर्माताओं ने निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए सार्वत्रिक वयस्क मताधिकार1 की पद्धति को अपनाने का निर्णय किया, जिसमें प्रत्येक वयस्क भारतीय को बिना किसी भेदभाव के मतदान के समान अधिकार तुरंत प्राप्त हों.
It should be the endeavour to secure in these translations maximum possible uniformity in terminology in all the indian languages.
इस बात का पूरा प्रयत्न होना चाहिए कि सब भारतीय भाषाओं में इन अनुवादों को शब्दावली में जहां तक हो सके एकरूपता रखी जाए ।
Regarding iv, both the operational and administrative control over the State Forces has already, with the consent of the Government of Jammu and Kashmir State, been taken over by the indian Army.
5. बिन्दु घ के सम्बन्ध में भारतीय सेना ने जम्मू और काश्मीर राज्य की सरकार की स्वीकृति से राज्य की सेनाओं का सैनिक कार्रवाई सम्बन्धी तथा प्रशासनिक नियंत्रण अपने हाथ में ले ही लिया है ।
But in that event, the responsibility for the breakdown would be thrown on the Dominion of India and thereafter the correspondence may be published for the world to know how reasonable Hyderabad was as against the unreasonable attitude of the indian Dominion.
परन्तु ऐसा होने पर वार्ता भंग की जिम्मेदारी भारतीय संघ की होगी और उसके बाद दोनों सरकारों के बीच हुआ पत्र व्यवहार प्रकाशित किया जा सकता है, जिससे दुनिया को पता चले कि हैदराबाद का रूख कितना उचित था और भारतीय संघ का रूख कितना अनुचित था ।