सहज
जन्मजात
अंतःप्रजात
अन्तर्जात
Connatural
Inborn
Outbred
In short, it is by means of selection from inbred or ' pure lines ' as well as from hybrids after hybridisation that the breeder can bring genes together into all conceivable combinations suitable to the need and fancy of man.
संक्षेप में, अंत: प्रजनित या शुद्ध वंश से चयन कर तथा संकरण के पश्चात प्राप्त की जाने वाली संकरित किस्मों से प्रजनक जीनों को इस तरह एकत्रित कर सकता है कि वे मानव कीZ पसंद के हों तथा उपयोगी हों.
In laboratory animals such as mice, rats, guinea pigs, 1 Derived from Hermaphroditus, mythological son of Hermes and Aphrodite, who became joined in body with the nymph Salmacis ; the united body retaining the characteristics of each sex. the existence of inbred lines in useful for the measurement of effects of nutrition, sensitivity to disease, effects of drugs, etc.
प्रयोगशाला में इस्तेमाल किये जाने वाले चूहे, मूषक, गिनीपिग जैसे प्राणियों के अंतःप्रजात वंशक्रम की संतानें लेकर पौष्टिक पदार्थों का प्रभाव, रोगों के प्रति उनकी संवेदन क्षमता, दवाइयों का असर आदि का मापन करना लाभदायक होता है ।
One can measure the influence of environmental factors, such as amount and kind of fertiliser and type of soil in crop plants by growing members inbred of lines under different conditions.
अंतःप्रजात वंशक्रम को पौधों को भिन्न स्थितियों में बो कर खाद की मात्रा तथा किस्म और जमीन की जाति जैसे परिवेशी कारकों का प्रभाव क्या होता हैइसे ज्ञात किया जा सकता है ।
On top of his own inbred standards and practices of a good Muslim, Badruddin acquired and practised the code of conduct of an English gentleman.
अच्छे मुसलमान के तौर पर अपने स्वभाविक स्तर और आचरण के लावा बदरूद्दीन ने एक अंग्रेज संज्जन की आचार - संहिता को भी सीखा और अपनाया ।
Inbred lines are of great importance both in scientific experiments and agricultural practice.
वैज्ञानिक प्रयोगों में तथा कृषि व्यवसाय में इसका बहुत महत्व है ।
Good rice hybrids may yield up to 15 - 20 per cent more than the best inbred variety grown under similar conditions.
अच्छी चावल हाइब्रिड समान परिस्थिति में उत्पन्न किए जाने वाले इनब्रेड चावल की तुलना में 15 - 20 प्रतिशत तक अधिक उत्पादन देता है ।
One can measure the influence of environmental factors, such as amount and kind of fertiliser and type of soil in crop plants by growing members inbred of lines under different conditions.
अंत: प्रजात वंशक्रम को पौधों को भिन्न स्थितियों में बो कर खाद की मात्रा तथा किस्म और जमीन की जाति जैसे परिवेशी कारकों का प्रभाव क्या होता हैइसे ज्ञात किया जा सकता है.
So successful has this male - sterility method of producing hybrid crops become that the technique is also being used experimentally in the production of ' hybrid wheat ' even though wheat is a highly inbred crop.
पुरुष - बंध्यता पद्धति संकरण के लिए इतनी सफल सिद्ध हुई है Zकि गेंहू जैसी अंत: प्रिजनित फसल के लिए भी उसे प्रायोगिक तौर पर आजमाया जा रहा है.
So successful has this male - sterility method of producing hybrid crops become that the technique is also being used experimentally in the production of ' hybrid wheat ' even though wheat is a highly inbred crop.
पुरुष - बंध्यता पद्धति संकरण के लिए इतनी सफल सिद्ध हुई है कि गेंहू जैसी अंतःप्रिजनित फसल के लिए भी उसे प्रायोगिक तौर पर आजमाया जा रहा है ।