Meaning of Department in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • प्रदेश

  • विभाग

  • कार्यक्षेत्र

  • कार्यक्षेट्र

  • जिम्मेदारी

Synonyms of "Department"

"Department" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • This gave rise to the need for imparting education in Bengali and primary schools on the pattern of West Bengal were established under the West Bengal Education department.
    इन्हें बंगाली में शिक्षा देने की आवश्यकता पड़ी तथा पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक स्कूलों की स्थापना की गई.

  • The department is responsible for formulating the developmental policies ; granting licenses for various telecom services ; promoting standardization, research and development as well as private investment in the sector.
    वर्ष 1991 में दूर संचार निर्माण खण्ड के साथ शुरूआत करते हुए दूर संचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी गई थी ।

  • Department of Food and Supplies, Government of Delhi
    खाद्य और आपूर्ति विभाग दिल्ली सरकार

  • While inaugurating the department - related Parliamentary Standing Committee system in the Central Hall of Parliament on the 31st March 1993, the then Vice - President of India and the Chairman, Rajya Sabha, Shri K. R. Narayanan observed that the main purpose of these Committees is—
    31 मार्च, 1993 को संसद के केन्द्रीय कक्ष में विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समिति प्रणाली का उद्घाटन करते समय तत्कालीन भारत के उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति श्री के. आर. नारायणन ने समुक्ति की थी कि इन समितियों का मुख्य प्रयोजन निम्नलिखित हैः -

  • Some of the big States, with strong governments may defy the Political Officer, but the majority are hypnotised by the department.
    मजबूत सरकारों वाले कुछ बडे राज्य पोलिटकल अधिकारी की अवज्ञा कर सकते हैं, परन्तु बहुसंख्यक छोटे राज्य पोलिटकल विभाग के सम्मोहन में फंसे रहते हैं ।

  • Accordingly the department is implementing a new scheme on ' Post Harvest Technology and Management
    विभाग भी हार्वेस्टिंग पश्चात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन नाम की एक नई योजना के पालन में लगा है ।

  • Market Intermediaries Registration and Supervision department -
    बाजार मध्यंवर्ती पंजीकरण एवं पर्यवेक्षण –

  • Department wise pubic utility forms
    विभागवार जनोपयोगी फॉर्म

  • This Service includes all Hindi Posts of Ministries / Departments of the Government of India and their attached Offices excepting a few scientific and technical departments viz. department of Information Technology and Space and Atomic Energy etc.
    इस सेवा में भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों तथा उनके संबद्ध कार्यालयों के सभी हिन्दी पद कुछ वैज्ञानिक और तकनीकी विभाग यथा सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा आदि को छोड़कर, शामिल हैं ।

  • Required instructions are issued to various offices / HO departments in order to ensure the compliance with the President ' s Orders and various orders, instructions received from Rajbhasha Vibhag, Ministry of Home Affairs and Financial Services department, Ministry of Finance, Govt. of India.
    राष्ट्रपति के आदेशों और राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त विभिन्न आदेशों, अनुदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कार्यालयों / विभागों को यथापेक्षा अनुदेश दिए जाते हैं.

0



  0