Meaning of Approval in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • स्वीकृति

  • पसंदगी

  • समर्थन

  • अनुमोदन

  • तारीफ़

Synonyms of "Approval"

Antonyms of "Approval"

"Approval" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The board should disclose that it has confidence that the external auditors are independent and their competency and integrity have not been compromised in any way. The process for the appointment of and interaction with external auditors should be disclosed. Disclosures should cover the selection and approval process for the external auditor, any prescriptive requirements of audit partner rotation, the duration of the current auditor, what percentage of the total fees paid to the auditor involves non - audit work, etc.
    बाह्य लेखापरीक्षकों की नियुक्ति तथा उनके साथ अतः क्रिया की प्रक्रिया का प्रकटन किया जाएगा । प्रकटनों में बाह्य लेखापरीक्षक के लिए चयन तथा अनुमोदन प्रक्रिया लेखापरीक्षा भागीदार क्रमावर्तन प्रक्रिया लेखापरीक्षा भागीदार क्रमावर्तन की कोई निर्धारित अपेक्षाएं, वर्तमान लेखापरीक्षक की अवधि क्या् लेखापरीक्षक को अदा किए गए कुल शुल्क की प्रतिशतता में गैर लेखापरीक्षा कार्य शामिल है इत्यायदि को शामिल किया जाएगा ।

  • After the approval of concept note by HO / RO, the agency will be advised to submit Detailed Project Report, provided the proposal is found to be a feasible one based on the concept note.
    क्षेत्रीय कार्यालय / प्रधान कार्यालय द्वारा संकल्पना पत्र के अनुमोदन के बाद यदि उसके आधार पर प्रस्ताव को साध्य पाया गया तो एजेंसी को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा जाएगा.

  • The statement of account has been prepared for perusal and approval.
    लेखा विवरण अवलोकनार्थ और अनुमोदन हेतु तैयार कर दिया गया है ।

  • Approval for Construction of CCs
    करेंसी चेस्टों के निर्माण के लिए स्वीकृति

  • Indeed, Tagore ' s advent was God ' s seal of approval for the future humanity: he was one of the few representatives of the universal man to whom the future of the world belongs.
    वास्तव में ठाकुर का आगमन भावी मानवता के लिए ईश्वरीय सहमति की मुहर है: वह सार्वभौम व्यक्तियों के कुछ उन प्रतिनिधियों में से एक थे जिनसे विश्व का भविष्य जुड़ा है ।

  • As per Article 31, powers are given to the states to collect their funds by legislating with public interest. If any such law is in violation of article 16 of article 19, it will not be declared unconstitutional or annulled, but it becomes deserving of judicial review. But if it is declared as subject to approval by the President, and has been approved by him, then it will not be requiring judicial review.
    1. अनु 31 के अनुसार राज्य विधायिका को अधिकार देता है कि वे निजी संपत्ति जनहित हेतु विधि बना कर ग्रहित कर ले परंतु ऐसी कोई विधि असंवैधानिक / रद्द नहीं की जायेगी यदि यह अनु 14 व अनु 19 का उल्लघंन करे परंतु यह न्यायिक पुनरीक्षण का पात्र होगा किंतु यदि इस विधि को राष्ट्रपति की स्वीकृति हेतु रखा गया और उस से स्वीकृति मिली भी हो तो वह न्यायिक पुनरीक्षा का पात्र नहीं होगा

  • From September 2010 these entities could approach either CRISIL, CARE or FITCH to have themselves accredited and if they meet the minimum requirements laid down by MNRE they would be in a position to approach the Project Appraisal Committee with their proposal for a in principle approval.
    2010 से ये इकाइयां अपने प्रत्या यन के लिए सीआरआईएसआईएल, सीएआरई अथवा एफआईटीसीएच से संपर्क कर सकती हैं और यदि वे एमएनआरईद्वारा निर्धारित न्यूसनतम आवश्यीकताओं को पूरा करती हैं तो वे सैद्धांतिक अनुमोदन हेतु अपने प्रस्तानव के साथ परियोजना मूल्यां कन समिति से संपर्क कर सकती है ।

  • It was to counter this that the army, with the tacit approval of the politicians in West Pakistan, cracked down on the night of March 25 - 26, 1971.
    इसे दबाने के लिए फौज ने पश्चिमी पाकिस्तान के नेताओं की शह से 25 - 26 मार्च 1971 की रात को धावा बोल दिया.

  • The goods can be released from the godown with the approval of joint custodians.
    गोदाम से माल संयुक्त अभिरक्षक की अनुमति के पश्चात ही निकाला जा सकता है ।

  • While on one hand, leaders like Mulayam Singh Yadav alleged that Farooq had acted with the tacit approval of Vajpayee and Advani, on the other there was the RSS National Executive resolution that termed Farooq ' s demand as “ a step short of actual secession ”.
    जहां मुलयम सिंह यादव जैसे नेता आरोप लगा रहे थे कि फारूक ने यह सब वाजपेयी और आड़वाणी की मौन स्वीकृति से किया, वहीं आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव में फारूक की मांग को ' ' सचमुच अलगाव से एक दर्जा कम ' ' करार दिया गया.

0



  0