हम तुम्हें इतना प्यार करेंगे कि लोग हमें याद करेंगे के बोल (Lyrics) - Bees Saal Baad

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  724 views

यह गाना फ़िल्म "Bees Saal Baad" से है।

===================

गाने के बोल

हम तुम्हें इतना प्यार करेंगे

कि लोग हमें याद करेंगे

हम भूले तो हम हरजाई तुम भूलू तो तुम हरजाई हो
हमने आज किया ये वादा हमने आज कसम उठाई
साथ जियेंगे साथ मरेंगे
कि लोग हमें याद करेंगे ॥।

याद तुम्हें हम कर के सोये नाम तुम्हारा हम लेकर जागे
सारी दुनिया रह गई पीछे और निकल आये हम आगे
अब दुनिया से हम न डरेंगे
कि लोग हमें याद करेंगे ॥।

न कोई डर न कोई ग़म दिल में हमेशा प्यार का मौसम्
इस दुनिया में जी नहीं लगता छोड़ के इस दुनिया को अब हम्
इक दूजे के दिल में रहेंगे
कि लोग हमें याद करेंगे ॥।

0



  0