सासू जी तूने मेरी कदर ना जानी बहू को तूने बहू न समझा के बोल (Lyrics) - Biwi Ho To Aisi

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  38 views

यह गाना फ़िल्म "Biwi Ho To Aisi" से है।

===================

गाने के बोल

सासू जी तूने मेरी कदर ना जानी

बहू को तूने बहू न समझा समझा समझा नौकरानी
सासू जी तूने मेरी ॥।

जब से तेरे घर में आई
इक दिन चैन से रह न पाई
मेरी कोई बात न मानी तूने की मनमानी
सासू जी तूने मेरी ॥।

अरे गाली दी चाबुक बरसाया
चोरी का इल्ज़ाम लगाया
आज सुनाऊंगी सबको तेरे ज़ुल्मों की कहानी
सासू जी तूने मेरी ॥।

नर्क से घर को स्वर्ग बनाया
सेवा की हर नाज़ उठाया
ओ जीत लिया दिल प्यार से सबका तुमसे रही बेगानी
सासू जी तूने मेरी ॥।

0



  0