ये झुके झुके नैना ये लट बलखाती के बोल (Lyrics) - Bharosa

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  208 views

यह गाना फ़िल्म "Bharosa" से है।

===================

गाने के बोल

ये झुके-झुके नैना ये लट बलखाती

तो दिल क्यूँ ना मेरा दीवाना हो तेरा
ये झुके-झुके ॥।

ये शरम से दहके गाल चैन के दुश्मन हो गए
ये उलझे-उलझे बाल दिलों की उलझन हो गए
तेरे गालों की ख़ैर तेरे बालों की ख़ैर -२
क्यों न ज़ुल्मी ओ ज़ालिम लजाना हो तेरा
ये झुके-झुके ॥।

तेरी ज़ुल्फ़ का साथी बनता अगर मैं गजरा होता
तेरी अँखियों में बस जाता अगर मैं कजरा होता
तेरे कजरे की ख़ैर तेरे गजरे की ख़ैर -२
जो देखे तो क्यूँ ना दीवाना हो तेरा
ये झुके-झुके ॥।

कई देखे मोर चकोर चल ना ऐसी देखी
ये क़मर लचकती डाल डाल ना ऐसी देखी
ये रंग ये रूप जैसे चढ़ती हो धूप -२
गोरी फिर क्यों ना ज़ालिम ज़माना हो तेरा
ये झुके-झुके ॥।

0



  0