ना ना ना ना मेहंदी वेहंदी ना मुझको लगाना के बोल (Lyrics) - Chori Chori

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  49 views

यह गाना फ़िल्म "Chori Chori" से है।

===================

गाने के बोल

ना ना ना ना हो ना जी ना ना

मेहंदी वेहंदी ना मुझको लगाना
मुझे साजन के घर नहीं जाना
हो ना ना ना ना ना जी ना ना
मेहंदी वेहंदी ना ॥।

चाहे कुछ भी कहे दिल दीवाना
दिल की बातों में मुझे नहीं आना
ना ना ना ना ॥।

मैं तो घूंघट में जल गई
चुनरी मुझसे लिपट गई
नींद ना आए मुझे जाग मैं जाऊँ
कहीं लुक छुप जाऊं कहीं भाग मैं जाऊँ
कहाँ से आए जाने कहाँ ले जाए ये रस्ता अन्जाना
चाहे कुछ भी कहे ॥।

मैं तो ओ ओ ओ जादू की पुड़िया
मैं तो शीशे की गुड़िया
मैं तो जादू की पुड़िया
मैं तो शीशे की गुड़िया
रूठ न जाऊं कहीं टूट न जाऊं कहीं
चल साथ सहेली मैं न जाऊं अकेली
चुप ना रहूंगी साजन से कहूंगी तू पास न आना
चाहे कुछ भी कहे ॥।

0



  0