यह गाना फ़िल्म "Toote Khilone" से है।
===================
गाने के बोल
माना हो तुम्, बेहद हंसीं
ऐसे बुरे, हम भी नहीं
देखो कभी तो, प्यार से
डरते हो क्यूँ, इक़रार से
खुलता नहीं, कुछ दिलरुबा
तुम हमसे खुश हो, या हो खफ़ा
तिरछी नज़र्, तीखी अदा
लगते हो क्यूँ, बेज़ार से
देखो कभी तो, प्यार से ॥।
तुम दो कदम्, दो साथ अगर्
आसान हो जाये सफ़र्
छोड़ो भी ये, दुनिया का डर्
तोड़ो न दिल यूँ, इनकार से
देखो कभी तो, प्यार से ॥।