मान मेरा अहसान अरे नादान के मैने के बोल (Lyrics) - Aan

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  1 view

यह गाना फ़िल्म "Aan" से है।

===================

गाने के बोल

मान मेरा अहसान अरे नादान के मैने

तुझसे किया है प्यार्
मैने तुझसे किया है प्यार्

मेरी नज़र की धूप न भरती रूप तो होता
हुस्न तेरा बेकार्
मैने तुझसे किया है प्यार्
मान मेरा ॥।

उलफ़त न सही नफ़रत ही सही
इस को भी मुहब्बत कहते हैं
तू लाख छुपाए भेद मगर हम्
दिल में समाए रहते हैं
तेरे भी दिल में आग उठी है जाग ज़बां से
चाहे न कर इक़रार्
मैने तुझसे किया है प्यार्
मेरी नज़र की ॥।

अपना न बना लूँ तुझको अगर्
इक रोज़ तो मेरा नाम नहीं
पत्थर का जिगर पानी कर दूँ ये
तो कोई मुश्किल काम नहीं
छोड़ दे अब ये खेल तू कर ले मेल मेरे संग्
मान ले अपनी हार्
मैने तुझसे किया है प्यार्
मान मेरा ॥।

0



  0