यह गाना फ़िल्म "Chori Chori" से है।
===================
गाने के बोल
चोरी चोरी चुपके से आएगा वो
आके मुझे ले जाएगा हाँ
यही जीवन है अपना यही तो वो सपना
मैने देखा तूने देखा हम सबने देखा
ये सपना ना टूटे ना रूठे मेरा रांझणा
चोरी चोरी चुपके ॥।
अंग से अंग लग जाए तो
प्यार का रंग लग जाए तो
रंग फिर ना ये छूटे ना रूठे मेरा रांझणा
चोरी चोरी चुपके ॥।
कितने जन्मों का ये मेल है
शादी किस्मत का इक खेल है
ऐसी किस्मत ना फूटे ना रूठे मेरा रांझणा
चोरी चोरी चुपके ॥।