यह गाना फ़िल्म "Barsaat Ki Raat/ The Rainy Nights/ Saathi" से है।
===================
गाने के बोल
क्या ग़म जो अँधेरी हैं राहें इक शम्मा-ए-तमन्ना साथ तो है
कुछ और सहारा हो कि न हो हाथों में तुम्हारा हाथ तो है
क्या जाने कितने दीवाने घर फूँक तमाशा देख चुके
जिस प्यार की दुश्मन दुनिया है उस प्यार में कोई बात तो है