आई है बम्बई से पिया जी की पाती के बोल (Lyrics) - Bade Ghar Ki Bahu/ Bhabhi

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  2 views

यह गाना फ़िल्म "Bade Ghar Ki Bahu/ Bhabhi" से है।

===================

गाने के बोल

आई है बम्बई से पिया जी की पाती

फिरूँ इतराती मैं झूम्-झूम के
हो
आई है बम्बई से पिया जी की पाती
फिरूँ इतराती मैं झूम्-झूम के

क्यूँ
झूले है मन मोरा सपनों के झूले
झूले है मन मोरा
झूले है मन मोरा सपनों के झूले
जा के बिदेस मोहे पिया नहीं भूले
हो
जा के बिदेस मोहे पिया नहीं भूले
मारे ख़ुशी के
मारे ख़ुशी के मैं तो फूली न समाती
फिरूँ इतराती मैं झूम्-झूम के
हो
आई है बम्बई से पिया जी की पाती
फिरूँ इतराती मैं झूम्-झूम के


( लाखों में एक हैं जी मोरे सँवरिया
जी मोरे सँवरिया ) -२
लग नहीं जाये कहीं जग की नजरिया -२
डर के नज़र से
डर के नज़र से उन्हें नैनों मे छुपाती
फिरूँ इतराती मैं झूम्-झूम के
हो
आई है बम्बई से पिया जी की पाती
फिरूँ इतराती मैं झूम्-झूम के


( तरसे है जिया मेरा पी के मिलन को
जी पी के मिलन को ) -२
कैसे छुपाऊँ भला मन की लगन को -२
राह तकूँ मैं
राह तकूँ मैं बैठी पिया-पिया गाती
फिरूँ इतराती मैं झूम्-झूम के
हो
आई है बम्बई से पिया जी की पाती
फिरूँ इतराती मैं झूम्-झूम के

0



  0