रग़ रग़ में इस तरह चोरी चोरी चुपके चुपके के बोल (Lyrics) - Chori Chori Chupke Chupke

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  2 views

यह गाना फ़िल्म "Chori Chori Chupke Chupke" से है।

===================

गाने के बोल

रग़ रग़ में इस तरह तू समाने लगा

जैसे मुझी को मुझसे चुराने लगा
ओ दिल मेरा ले गया लूट के
चोरी चोरी चुपके चुपके

रग़ रग़ में इस तरह तू समाने लगी
जैसे मुझी को मुझसे चुराने लगी
दिल मेरा ले गई लूट के
चोरी चोरी चुपके चुपके

तूने दिल को धड़कना सिखाया सनम्
प्यार क्या है मुझे ये बताया सनम्
सारि रस्मों को कसमों को तोड़ दूं
तू कहे तो ये दुनिया भी मैं छोड़ दूं
हो अब न जाना कभी रूठ के
चोरी चोरी चुपके चुपके ॥।

मैने सब कुछ तेरे प्यार को दे दिया
तुझपे रब से भी ज्यादा भरोसा किया
तुझको पलकों में अपनी सजा के रखूं
तेरे सपनों का मोती छुपा के रखूं
मैं करूंगी वफ़ा टूटके
चोरी चोरी चुपके चुपके ॥।

0



  0