यह गाना फ़िल्म "Banjaaran" से है।
===================
गाने के बोल
तेरी बंजारन रास्ता देखे
कब आएगा मेरे बन्जारे -२
ओ तू नहीं आया आ गए सारे
कब आएगा मेरे ॥।
दूर बहुत था देश तेरा
पहुंचा नहीं संदेश मेरा
सपनों के राजा जल्दी से आ जा
देर न कर साजन प्यारे
कब आएगा मेरे ॥।
ऐसा न हो कि तू न आए -२
डोली और कोई ले जाए -२
तड़प तड़प के तरस तरस के
मैं मर जाऊं ग़म के मारे
तेरी बंजारन रास्ता देखे ॥।
सपनों में सपना तोड़ गया तू
आग सुलगती छोड़ गया तू
फूलों पे चलके लगता है ऐसे
पाँव के नीचे हैं अंगारे -२
कब आएगा मेरे ॥।