हर कदम पे कोई कातिल है कहां जाए कोई के बोल (Lyrics) - Arjun Pandit

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  855 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Arjun Pandit" से है।

  • इस गाने के बोल Javed Akhtar ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

हर कदम पे कोई कातिल है कहां जाए कोई

ज़िंदा रहना बड़ा मुश्किल है कहां जाए कोई
हर कदम पे कोई ॥।

हाल्-ए-दिल कोई छुपाए तो छुपाए कैसे
ज़ख्म को फूल बताए तो बताए कैसे
उठ के महफ़िल से कोई जाए तो जाए कैसे
कोई रस्ता है न मंज़िल है कहां जाए कोई
हर कदम पे कोई ॥।

ये घड़ी जिसमें न मेरा न तुम्हारा है कोई
कोई हमदर्द नहीं है न सहारा है कोई
कोई उम्मीद नहीं है न इशारा है कोई
सोच में डूबा हुआ दिल है कहां जाए कोई
हर कदम पे कोई ॥।

0



  0