हवाओं ने ये कहा आई प्यार की ये रुत् के बोल (Lyrics) - Aap Mujhe Achche Lagne Lage

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  67 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Aap Mujhe Achche Lagne Lage" से है।

  • इस गाने के बोल Dev Kohli ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

नहीं मरना गंवारा प्यार में तुझ से ये कहना है

तुम्हें भी ज़िंदा रहना है मुझे भी ज़िंदा रहना है
कभी आसां कभी मुश्किल अजब हैं प्यार की राहें
मगर जो प्यार करते हैं कभी भरते नहीं आहें

हवाओं ने ये कहा फ़िज़ाओं ने ये कहा
आई प्यार की ये रुत बड़ी तूफ़ानी
तू डरना ना ओ मेरी रानी
बदलेगा ये मौसम अरी दीवानी
हम लिखेंगे प्रेम कहानी
कभी आसां ॥।

गर्दिश में ही सही ये सितारे हमनशीं
ढूंढेंगी कल हमें फिर बहारें हमनशीं
इम्तेहां प्यार के रोज़ होते नहीं
प्यार वाले कभी सब्र खोते नहीं
मुहब्बत हो ही जाती है मुहब्बत की नहीं जाती
ये ऐसी चीज़ है जो सबके हिस्से में नहीं आती
हवाओं ने ये कहा ॥।

वो मोहब्बत ही नहीं जिसमें दिल लुट गए
देके क़ुर्बानियाँ प्रेमी खुद मिट गए
सोच ले जान्-ए-मन हमको मिलना है अब्
आगे पीछे नहीं साथ चलना है अब्
मोहब्बत राज़ है ऐसा जो समझाया नहीं जाता
ये ऐसा गीत है हर साज़ पे गाया नहीं जाता
हवाओं ने ये कहा ॥।

0



  0