कहना है आज तुझसे फिर किसी से ये कहना नहीं के बोल (Lyrics) - Chori Chori

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  10 views

यह गाना फ़िल्म "Chori Chori" से है।

===================

गाने के बोल

कहना है आज तुझसे फिर किसी से ये कहना नहीं

ओ रहना है साथ तेरे वरना दुनिया में रहना नहीं

प्यार करते हमको जीना प्यार करते हमको मरना
ग़म जुदाई का सहना नहीं
हो ओ कहना है आज ॥।

दुनिया से डरना नहीं या प्यार करना नहीं
नज़रें चुरा के सनम हमको गुज़रना नहीं
डूबना है साहिलों पर झूमना है मंज़िलों पर्
यूँ दरिया में बहना नहीं
हो ओ कहना है आज ॥।

मौसम की अंग्ड़ाइयां दुनिया की रुसवाइयां
ज़िंदगी ने फूल बाँटे चुन लिए हैं हमने काँटे
हार फूलों का पहना नहीं
हो ओ कहना है आज ॥।

0



  0