गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Apna Banake Dekho" से है।
इस गाने के बोल S H Bihari ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
र :हम प्यार तुम्हें करते हैं हमें अपना बना कर देखो
आ :इस बात से हम डरते हैं आँखें न मिला के देखो
र :हम प्यार तुम्हें ॥।
ये चाँद से चेहरे पे लहराती हुई ज़ुल्फ़ें
दीवाना बनाती हैं बलखाती हुई ज़ुल्फ़ें
ज़ुल्फ़ों की घटाओं को चेहरे से हटा के देखो
हम प्यार तुम्हें ॥।
आ :क्यों इतने दीवाने हो ऐ जलवों के सौदाई
ऐसी भी भला हममें क्या बात नज़र आई
देखो तो मगर हमको कुछ होश में आकर देखो
र :हम प्यार तुम्हें ॥।
चलके तो ज़रा देखो इन प्यार की राहों में
आ :आ जाएँ न कहीं हम दुनिया की निगाहों में
र :दम भर के लिए ऐसी दुनिया को भुला कर देखो
हम प्यार तुम्हें ॥।