गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Aunty No.1" से है।
इस गाने के बोल Sameer ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
सोन पापड़ी मेरी सोन पापड़ी
प्यार का मीठा स्वाद चखा दे सोच रही क्या खड़ी
सोन हलवे मेरे सोन हलवे
चख ले मेरे होंठों का रस देख जवानी के जलवे
सोन पापड़ी ॥।
मक्खन जैसा जिस्म है तेरा मिश्री तेरे गालों में
अरे हो गया ये मतवाला जीवन सत्रह अट्ठरह सालों में
दिल चाहे बाहों में ले के देखूं तुझको घड़ी घड़ी
सोन पापड़ी ॥।
चींटी जैसी चिपक गई मैं तेरी मीठी बातों में
तेरे ही बारे में सोचूं करवट लेके रातों में
तेरी चाहत की गर्मी से जलता है मेरा तन भी
सोन पापड़ी ॥।