गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Aag Ka Golaa" से है।
इस गाने के बोल Anjaan ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
शराब चीज़ है बुरी शराब पीना छोड़ दे
नशा बुरा है प्यार का यह जाम सारे तोड़ दे
बिना लिए ही फूल ले नशे में आज प्यार के
धड़के दिल ये बार बार दिल को तेरा इन्तज़ार्
हर तमन्ना बेकरार थी
जाने तू ना मेरा हाल कुछ तो कर मेरा ख्याल्
प्यास ये बुझा दे प्यार की
आ गले लगा के बाहों में तुझे छिपा के
होँठों से चुरा के हँसियाँ
नर्मियां मेरे बदन की गर्मियां ये प्यारे तन की
हे मेरे शराब है कहां आजा
टल न जाए प्यासी रात कह दे दिल दे दिल की बात्
आग दिल की दिल में क्यों रहे
प्यास तेरी मैं बुझा दूं दर्द तेरे मैं मिटा दूं
मेरे होते हम ये क्यों सहें