गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Ajoobaa" से है।
इस गाने के बोल Anand Bakshi ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
ओ मेरा जान्-ए-बहार आ गया हो मैं तो खिल के गुलाब हो गई
कैसा नशा छाया लोगों शबनम शराब हो गई
मेरा जान्-ए-बहार ॥।
जलने वालों को जलने दो तीर निगाहों के चलने दो
हो यो बात किसी की नाम किसी का काम किसी का
ओ जान्-ए-बहार ॥।
कोई कुछ न समझ पाया बात ऐसी जनाब हो गई
कैसा नशा छाया ॥।
सब लोगों को धोखा दे दे हे जान्-ए-मन एक बोसा दे दे
मेरा जान्-ए-बहार ॥।
बोसा क्या है जान मैं दे दूं
नहीं तेरा जवाब कोई हो चीज़ तू लाजवाब हो गई
कैसा नशा छाया ॥।
देख सके न मुझको बन्दे तू देख बाकी सब अन्धे
इन अन्धों से फिर क्या डरना खुल्लम खुल्ला प्यार है करना
हुआ ऐसा ये हंगामा सबकी हालत खराब हो गई
उई कैसा नशा छाया ॥।