मुश्क़िल से थोड़ी सी बात होती है के बोल (Lyrics) - Aap Beetee

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  1 view

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Aap Beetee" से है।

  • इस गाने के बोल Anand Bakshi ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

मुश्क़िल से थोड़ी सी बात होती है

रह जाती है बात इतनी छोटी सी मुलाक़ात होती है
दो दिनों के बीच कितनी लम्बी-लम्बी काली-काली रात होती है

आज मिले हो फिर कल मिलोगे फिर परसों मिलोगे
ज़रा जल्दी-जल्दी मिला करो ना जी
हाल्-ए-दिल आज सुना है फिर कल सुनोगे फिर परसों सुनोगे
ज़रा जल्दी-जल्दी सुना करो ना जी

तुमने कही है बात ये हसीं तेरे बिना दिल लगता नहीं
तब तो तुमको मेरे पास रहना चाहिए कहते रहना चाहिए
ये तुमने आज कहा है फिर कल कहोगे फिर परसों कहोगे
ज़रा जल्दी-जल्दी कहा करो ना जी

कुछ सोच के डर जाती हूँ शर्म से मर जाती हूँ
आँखों-आँखों में ऐसे इशारे करते हो
उफ़ तुम हँसते हो सैंया कितने अच्छे लगते हो
ऐसे तुम आज हँसे हो फिर कल हँसोगे फिर परसों हँसोगे
ज़रा जल्दी-जल्दी हँसा करो ना जी

0



  0