गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Aao Pyar Karen" से है।
इस गाने के बोल Rajinder Krishan ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
बहार्-ए-हुस्न तेरी
जहाँ तू है वहाँ फिर चाँदनी को कौन पूछेगा -२
तेरा दर हो तो जन्नत की गली को कौन पूछेगा
जहाँ तू है ॥।
कली हो हाथ में ले कर बहारों से न शरमाना
ज़माना तुझ को देखेगा कली को कौन पूछेगा
जहाँ तू है ॥।
फ़रिश्तों को पता देना ना अपनी रहगुज़ारों का
वो क़ाफ़िर हो गए तो बन्दगी को कौन पूछेगा
जहाँ तू है ॥।
किसी को मुस्करा के ख़ूबसूरत मौत ना देना
क़सम है ज़िन्दगी की ज़िन्दगी को कौन पूछेगा
जहाँ तू है ॥।