गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Aansoo Aur Muskan" से है।
इस गाने के बोल Indeevar ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
नेकी तेरी साथ चलेगी बाबा
साथ यही एक बात चलेगी बाबा
संग न देंगे बन्धु-बराती
संग न देंगे जीवन्-साथी
नेकी तेरी साथ चलेगी ॥।
वे जिनके लिए तूने महल बनाए ये न तुझे बहलाएँगे भाई
आग पे इक दिन सो जाएगा बनके धुआँ तू खो जाएगा
नेकी तेरी साथ चलेगी ॥।
ऐ याद में तेरी आँसू बहाकर जीवन कोई न खोएगा
इक तारा टूट गया तो आसमान क्यों रोएगा
कैसी बाबुल की ममता मतलब का हर नाता
नेकी तेरी साथ चलेगी ॥।