गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Aap Mujhe Achche Lagne Lage" से है।
इस गाने के बोल Ibrahim Ashq ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
तुम तो सागर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है
क्या प्यास है एहसास है
खुल के ये बतलाइये
हम तो बहुत नादान हैं
कुछ आप समझाइये
साथ अपना है घड़ियाँ सुहानी
आओ लिख दें नई इक कहानी
जो है लिखना तुम्हें इन लबों पे लिखो
उम्र भर जो रहेगी निशानी
अच्छा ज़रा मेरे पहलू में आओ
तुम तो सागर जैसी ॥।
शेरा री रा शेरा री रारा
दिल से दिल आज ऐसे मिले हैं
प्यार की हद से आगे चले हैं
मैं भी इक आग हूँ
तू भी इक आग है
कितने शोले बदन में जले हैं
जाओ न अब दूर मुझ्से न जाओ
तुम तो सागर जैसी ॥।