गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Around The World" से है।
इस गाने के बोल Hasrat ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
मु :चले जाना ज़रा ठहरो किसी का दम निकलता है
ये मंज़र देखकर जाना
शा :चले जाना ज़रा ॥।
मु :अभी आए हो बैठो तो ये मौसम भी सुहाना है
अभी तो हाल्-ए-दिल तुमको निगाहों से सुनाना है
नज़र प्यासी ये दिल प्यासा
किसी का दम ॥।
शा :हसीं झरनों के साये में अकेला छोड़ जाते हो
हमारे दिल को आख़िर किसलिए तुम तोड़ जाते हो
ज़रा दम लो कहा मानो
किसी का दम ॥।
मु :हमारी जान हो तुम भी अगर चल दीं तो क्या होगा
तुम्हारे बिन बहारों में ख़ुशी क्या है मज़ा क्या है
ओ जान्-ए-मन न जाओ तुम्
किसी का दम ॥।
शा :क़सम खाती हूँ मैं अपनी तुम्हें अब ना सताऊँगी
तुम्हारी बात जो भी हो वही मैं मान जाऊँगी
भरी आँखें झुकी पलकें
किसी का दम ॥।
दो :चले जाना ज़रा ॥।