गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "उलझन" से है।
इस फ़िल्म में संजीव कुमार, सुलक्षणा पंडित ने अभिनय किया है।
इस फ़िल्म के संगीतकार कल्याणजी-आनंदजी हैं।
इस गाने के बोल कल्याणजी-आनंदजी ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
अपने जीवन की उलझन को कैसे मैं सुलझाऊँ – 2
अपनों ने जो दर्द दिए हैं कैसे मैं बतलाऊँ
प्यार के वादे हो गए झूठे ( वफ़ा के बंधन टूटे ) – 2
बनके जीवन-साथी कोई ( चैन मेरा क्यों लूटे ) – 2
ऐसे जीवन-साथी से मैं कैसे साथ निभाऊँ
अपने जीवन की …
कैसे-कैसे भेद छुपाएँ ( हाथों की रेखाएँ ) – 2
कोई ना जाने इस जीवन को ( ये किस ओर ले जाएँ ) – 2
पढ़ ना पाऊँ लेख विधि का पल-पल मैं घबराऊँ
अपने जीवन की …
दिल में ऐसा दर्द छुपा है ( मुझसे सहा ना जाए ) – 2
कहना तो चाहूँ अपनों से मैं ( फिर भी कहा ना जाए ) – 2
अपने जीवन की …