Name(s)
Kodimalar
नाम
मलार
अर्थ
संगीत शास्त्र के अनुसार सम्पूर्ण जाति का एक राग
वह खेत जिसमें माष या उड़द बोया जाता है
लिंग
लड़की
धर्म
हिन्दू
राशि
मिथुन
मलार का मतलब
आइये मलार नाम रखने के प्रभाव को गहरायी से समझते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम मलार रखने की सोच रहें हैं तो पहले उसका मतलब जान लेना जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्यूंकि मलार नाम रखने से आपका बच्चा भी इस नाम के मतलब की तरह व्यव्हार करने लगता है और वो गुण लेता है जो इसके अर्थ में यानि की संगीत शास्त्र के अनुसार सम्पूर्ण जाति का एक राग, वह खेत जिसमें माष या उड़द बोया जाता है में समाहित होता है।
मिथुन राशि के हिसाब से मलार की प्रकृति
मिथुन राशि के लोग आकर्षक व्यक्तित्व वाले पर अस्थिर स्वभाव एवं चरित्र के होते हैं। बुद्धिमान तो होते हैं पर परस्पर विरोधी बातों में चलने वाले भी पाए जाते हैं। उन्हें नित्य नए परिवर्तन, भ्रमण तथा विविधता ही प्रिय होती है। ये व्यक्ति राजनीति में चतुर होते हैं। ये धार्मिक, दयावान, दृढ़ संकल्पी रहते हैं तथा आध्यात्मिक तत्वों व आत्मोन्नति की ओर विशेष ध्यान लगाते हैं। ईमानदार, सभ्य, चरित्रवान होते हैं तथा प्रत्येक कार्य को विचारपूर्वक करते हैं।
मिथुन राशि की प्रकृति के बारे में और जानें
मिथुन राशि के हिसाब से मलार की सेहत
मिथुन राशि का जातक शारीरिक दृष्टि से पुष्ट रहता है, पर स्वास्थ्य मध्यम ही रहता है। इनको असाध्य रोग होने का भय बना रहता है या छाती में दर्द व हृदय विकार से खतरा बना रहेगा। इनको पेट विकार, छाती में दर्द, गैस्टिक दर्द, दांत या आंखों की तकलीफ, जुकाम या सिरदर्द से विशेष परेशानी होती देखी गई है। गिरने के कारण चोट लगना भी संभव है।
मिथुन राशि की सेहत के बारे में और जानें
मिथुन राशि के हिसाब से मलार की कैरियर प्रोफ़ाइल
मिथुन राशि के लोगों में किसी उत्तरदायित्वपूर्ण पद का निर्वाह करने की क्षमता नहीं होती है। व्यवसाय के स्थान पर केवल नौकरी में ही प्रायः सफल हो सकते हैं। अतः व्यवसाय करें तो किसी को साझीदार बनाकर या अपने किसी परिजन के नाम से अन्यथा मनचाही सफलता नहीं मिलती है। मिथुन राशि के लोग विद्वान होने पर भी धन संपत्ति में कमजोर होते हैं लेकिन इनकी मृत्यु ऋण रहित स्थिति में ही होगी।।
मिथुन राशि की कैरियर प्रोफ़ाइल के बारे में और जानें
मिथुन राशि के हिसाब से मलार के प्रेमव्यवहार
मिथुन राशि को कलाकार, लेखक व्यक्ति अपनी ओर आकर्षित करते हैं। सैक्सी व्यक्तियों को मिथुन राशि वाले स्वयं अपनी ओर आकर्षित करते हैं। मिथुन राशि वालों को असाध्य प्रेमी भी कहा जा सकता है। एकपक्षीय आकर्षण इनके लिए सदैव कष्टकारक होता है।
मिथुन राशि के प्रेमव्यवहार के बारे में और जानें
मिथुन राशि के लिए भाग्यशाली दिन, भाग्यशाली संख्या, भाग्यशाली रंग, भाग्यशाली रत्न, सकारात्मक गुण, और नकारात्मक गुण के बारे में जानें
मिथुन राशि तथ्य